टोरंटो! अफ्रीकी देश बोत्सवाना में सौ साल बाद दुनिया का अब तक का सबसे बड़ा हीरा मिला है. इस हीरे की कीमत फिल्हाल निर्धािरित नहीं की गयी है फिर भी माना जा रहा है कि यह इस सदी का सबसे महंगा हीरा होगा. इसकी कीमत 90 मिलियन डॉलर से आस-पास हो सकती है. यह हीरा कनाडा की खनन कंपनी को मिला है. 1758 कैरेट का यह हीरा अपने आप में अदभुत और गहरे रंग का है. गुरुवार को मिले इस हीरे का वजन 352 ग्राम है. जापान की लुकारा डायमंड कार्पोरेशन ने कहा है कि टेनिस बॉल के बराबर इस हीरे को कटिंग और पॉलिशिंग के बाद नीलामी के लिए रखा जायेगा. लुकारा ने कहा है कि यह हीरा 1905 में मिले 3106 कैरेट के बाद अब तक का दूसरा सबसे बड़ा हीरा है.
बताया जा रहा है कि कनाडा की खनन कंपनी ने बड़े और अच्छी गुणवत्ता के हीरों की खोज के लिए एक्सआरटी डायमंड रिकवरी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है. 2018 में इसी कंपनी को 300 कैरेट से लेकर 472 कैरेट तक के 12 हीरे मिले थे. लुकारा का कहना है कि बड़े हीरे मिलना अच्छी बात है लेकिन उसके खरीददार ढूंढना हीरे को ढूंढने से भी ज्यादा कठिन होता है. नवंबर 2015 में मिले 1109 कैरेट के हीरे का खरीददार ढूंढने में दो साल से भी ज्यादा समय लग गया था. जानकारों का कहना है कि हाल ही में मिले इस हीरे की कीमत भी कम से कम 85 से 90 मिलियन डॉलर के करीब हो सकती है.