Saturday , April 20 2024
Breaking News

वर्ल्ड कप 2019 : 70 करोड़ रुपए की इनामी राशि दांव पर, विजेता को मिलेंगे 28 करोड़

Share this

लंदन! इंग्लैंड और वेल्स में 30 मई से होने वाले आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में कुल 70 करोड़ रुपए की इनामी राशि दांव पर होगी. विजेता टीम को 28 करोड़ रुपए और उपविजेता टीम को 14 करोड़ रुपए दिए जाएंगे. क्रिकेट वर्ल्ड कप में पहली बार इतनी ज्यादा इनामी राशि दांव पर होगी. इस वर्ल्ड कप में 45 लीग मैच और 3 नॉकआउट मैच खेले जाएंगे. 14 जुलाई को लॉर्ड्स पर होने वाले फाइनल की विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ 28 करोड़ रुपए प्रदान किए जाएंगे. सेमीफाइनल में हारने वाली दोनों टीमों को 11.2-11.2 करोड़ रुपए दिए जाएंगे. इस टूर्नामेंट के मुकाबले 11 जगहों पर खेले जाएंगे. हर टीम को स्पर्धा में हिस्सा ले रही सभी अन्य 9 टीमों से खेलना होगा.

हर लीग मैच की विजेता टीम को 28-28 लाख रुपए मिलेंगे. इस तरह लीग स्तर पर 45 मैच जीतने वाली टीमों को कुल मिलाकर 12.6 करोड़ रुपए दिए जाएंगे. लीग स्तर के बाद 6 टीमें वर्ल्ड कप से बाहर हो जाएंगी. इन टीमों को 70-70 लाख रुपए मिलेंगे. इस तरह इन टीमों के लिए कुल मिलाकर 4.2 करोड़ रुपए की राशि रखी गई है. वर्ल्ड कप का आयोजन 30 मई से 14 जुलाई तक होगा. इसके सेमीफाइनल 9 और 11 जुलाई को होंगे. सेमीफाइनल मुकाबले मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड और बर्मिंघम के एजबेस्टन में होंगे. खिताबी मुकाबला 14 जुलाई को लॉर्ड्स में खेला जाएगा.

Share this
Translate »