Tuesday , April 23 2024
Breaking News

बिल गेट्स दुनिया के सबसे अमीर शख्स, बेजोस को छोड़ा पीछे

Share this

नई दिल्ली. अमेजन के फाउंडर और सीईओ जेफ बेजोस अब दुनिया के सबसे धनी आदमी नहीं रहे. अब उनकी जगह माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स ने ले ली है. बिल गेट्स फिर से दुनिया के सबसे अमीर शख्स बन गए हैं. न्यूज एजेंसी ब्लूमबर्ग के मुताबिक, अक्टूबर 2017 में बिल गेट्स को पीछे छोड़ने वाले जेफ बेजोस शुक्रवार को दूसरे नंबर पर फिसल गए. मौजूदा समय में बिल गेट्स की नेटवर्थ 110 अरब डॉलर ( करीब 7.89 लाख करोड़ रुपए) हो गई है. वहीं जेफ बेजोस की 109 अरब डॉलर (करीब 7.82 लाख करोड़ रुपए) है.

आपको बता दें कि अमेरिकी रक्षा विभाग ने 25 अक्टूबर को माइक्रोसॉफ्ट को 10 अरब डॉलर का क्लाउड कंप्यूटिंग कॉन्ट्रैक्ट दिया था. तब से माइक्रोसॉफ्ट के शेयर में 4 फीसदी तेजी आ चुकी है. वहीं, इस दौरान अमेजन के शेयर में 2 फीसदी की गिरावट आई है. आपको बता दें कि इस साल माइक्रोसॉफ्ट का शेयर 48% चढ़ चुका है.

-बिल गेट्स , माइक्रोसॉफ्ट, कुल नेटवर्थ 110 अरब डॉलर, करीब 7.89 लाख करोड़

-जेफ बेजोस, अमेजन, कुल नेटवर्थ 109 अरब डॉलर, करीब 7.82 लाख करोड़

– बर्नार्ड अरनॉल्ट, , कुल नेटवर्थ 103 अरब डॉलर, करीब 7.39 लाख करोड़

-वॉरेन बफे, बर्कशायर हैथवे , कुल नेटवर्थ, 86.6 अरब डॉलर, करीब 6.21 लाख करोड़

– मार्क जकरबर्ग, फेसबुक, कुल नेटवर्थ 74.5 अरब डॉलर, करीब 5.34 लाख करोड़

Share this
Translate »