Tuesday , April 23 2024
Breaking News

जस्टिस बोबडे बने भारत के प्रधान न्यायाधीश, राष्ट्रपति ने दिलाई शपथ

Share this

नई दिल्ली. भारत के 47वें प्रधान न्यायाधीश के रूप में जस्टिस शरद अरविंद बोबडे ने आज 18 नवम्बर सोमवार को शपथ ग्रहण की है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उनको सुबह 9.30 बजे भारत के प्रधान न्यायाधीश को पद की शपथ दिलाई. आपको बता दें कि निर्वतमान प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई ने 17 नवंबर को रिटायर हो चुके हैं. इससे पहले उन्होंने 18 अक्टूबर को वरिष्ठता के आधार पर जस्टिस बोबडे को प्रधान न्यायाधीश के रूप में नियुक्ति की सिफारिश की थी. जस्टिस बोबडे इस समय सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठतम जज हैं.

गौरतलब है कि जस्टिस बोबडे प्रधान न्यायाधीश के रूप में 18 महीने कार्य करेंगे. वह 23 अप्रैल 2021 को रिटायर होंगे. जस्टिस बोबडे का जन्म नागपुर में 24 अप्रैल 1956 को हुआ. उन्होंने नागपुर यूनिवर्सिटी से कानून में स्नातक की उपाधि हासिल की. वह 1978 में बार काउंसिल आफ महाराष्ट्र में पंजीकृत हुए और 1998 में वरिष्ठ वकील मनोनीत हुए.

वह 29 मार्च 2000 को बंबई हाईकोर्ट में अतिरिक्त जज नियुक्त हुए. वह 16 अक्टूबर 2012 को मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बनाए गए. सुप्रीम कोर्ट में वह 12 अप्रैल 2013 में जज बनाए गए. जस्टिस रंजन गोगोई 3 अक्टूबर 2018 को प्रधान न्यायाधीश बनाए गए और रविवार को वह सेवानिवृत्त हुए.

Share this
Translate »