Tuesday , April 23 2024
Breaking News

सस्ती कॉल दरों का गया समय, कंपनियों ने 50 फीसदी तक बढ़ाए दाम

Share this

नई दिल्ली. वोडाफोन, आइडिया और एयरटेल के बाद अब जियो ने भी टैरिफ प्लान की कीमतों में बढ़ोतरी करने का एलान किया है. रिलायंस जियो ने मोबाइल सेवाओं की बढ़ी हुई दरों की रविवार को घोषणा की. जियो की नई दरें छह दिसंबर से प्रभावी होंगी और 40 प्रतिशत तक महंगी होंगी. कंपनी ने एक बयान में कहा कि वह उपभोक्ता-प्रथम के अपने सिद्धांतों पर टिकी हुई है. कंपनी ने दावा किया है कि वह इस कारण शुल्क 40 प्रतिशत तक बढ़ाने के साथ 300 प्रतिशत तक अधिक फायदे भी देगी. कंपनी ने कहा कि वह भारतीय दूरसंचार उद्योग को टिकाऊ बनाने रखने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएगी. 

कंपनी ने कहा कि वह दूरसंचार सेवाओं के शुल्क में संशोधन को लेकर सरकार के साथ परामर्श प्रक्रिया में सहयोग करते रहेगी. रिलायंस जियो ने वोडाफोन, आइडिया और एयरटेल के द्वारा बढ़ी दरों की घोषणा के बाद बयान जारी किया. वोडाफोन आइडिया ने मोबाइल सेवाओं को 42 प्रतिशत तक और एयरटेल ने 50.10 प्रतिशत तक महंगी की है. इन दोनों कंपनियों की संशोधित दरें तीन दिसंबर से प्रभावी होंगी.

एयरटेल ने 50 फीसदी तक बढ़ाए दाम

वोडाफोन और आइडिया के बाद टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने भी ग्राहकों को झटका देते हुए टैरिफ प्लान की कीमतों में बढ़ोतरी की है. अब उपभोक्ताओं को कंपनी के सभी पैक्स के लिए ज्यादा पैसे चुकाने होंगे. वहीं, बढ़ी हुई कीमतें तीन दिसंबर से लागू हो जाएंगी. कंपनी ने अपने सभी प्लांस की कीमत में 50 पैसे से लेकर 1.64 रुपये तक का इजाफा किया है. इससे पहले जियो, वोडा-आइडिया और एयरटेल ने नवंबर में ही टैरिफ प्लान की कीमत बढ़ाने की घोषणा की थी.

एयरटेल ने इन प्लान की कीमतों में किया इजाफा

एयरटेल ने 35 रुपये और 65 रुपये वाले प्लान की कीमत में इजाफा किया है. अब ग्राहक इन दोनों प्लान को 49 और 79 रुपये के प्राइस टैग के साथ खरीद सकेंगे. वहीं, यूजर्स को 49 रुपये वाले प्लान में 38 रुपये का टॉक टाइम और 100 एमबी डाटा मिलेगा. साथ ही कंपनी 69 रुपये वाले रिचार्ज पैक में 63 रुपये का टॉक टाइम और 200 एमबी डाटा देगी. इन दोनों प्लानों की वैधता 28 दिनों की है. दूसरी तरफ कंपनी ने 19 रुपये वाले प्लान की कीमत में बदलाव नहीं किया है.

129, 169 और 199 रुपये वाले प्लान की कीमत बढ़ी

एयरटेल के इन तीनों प्लान की कीमत बढ़ाकर 148, 248 और 298 रुपये कर दी है. यूजर्स को 148 रुपये वाले प्लान में दो जीबी डाटा, 300 एसएमएस और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी. साथ ही कंपनी 248 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉल, 100 एसएमएस और 1.5 जीबी डाटा देगी. वहीं, दोनों पैक की वैधता 28 दिनों की है. तीसरे प्लान की बात करें तो यूजर्स को 248 रुपये वाले पैक वाली सुविधाएं ही मिलेंगी.

249, 448 और 499 रुपये वाले प्लान की कीमत में हुई बढ़ोतरी

एयरटेल ने 249 रुपये वाले प्लान की 298, 448 वाले प्लान की 598 और 499 वाले प्लान की 698 रुपये कीमत बढ़ाकर रखी है. यूजर्स को 298 रुपये वाले प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 एसएमएस, प्रतिदिन दो जीबी डाटा और 28 दिनों की समय सीमा मिलेगी. साथ ही कंपनी यूजर्स को 598 रुपये वाले प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 एसएमएस और रोजाना 1.5 जीबी डाटा देगी. वहीं, इस पैक की वैधता 84 दिनों की है. उपभोक्ताओं को 698 रुपये वाले प्लान में अनलिमिटेड कॉल, रोजाना दो जीबी डाटा के साथ 100 एसएमएस दिए जाएंगे. वहीं, इस पैक की वैलिडिटी 84 दिनों की है.

एयरटेल के लॉन्ग टर्म प्लान की कीमतों में हुआ इजाफा

कंपनी ने 998 और 1,699 रुपये वाले प्लान की कीमत बढ़ाकर क्रमश: 1,498 और 2,398 रुपये कर दी है. ग्राहकों को 1,498 रुपये वाले प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग, 24 जीबी डाटा और 3,600 एसएमएस मिलेंगे. साथ ही इस पैक की वैधता 365 दिनों की है. दूसरी तरफ यूजर्स को 2,398 रुपये वाले प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग, प्रतिदिन 1.5 जीबी डाटा और 100 एसएमएस की सुविधा दी जाएगी. वहीं, इस प्लान की समय सीमा 365 दिनों की है. 

इन सभी प्लान में मिलेगी एयरटेल एक्सट्रीम और विंक म्यूजिक की सुविधा 

एयरटेल के 19 से लेकर 79 रुपये तक वाले प्लान को छोड़कर यूजर्स को सभी प्रीपेड पैक्स में एयरटेल एक्सट्रीम प्रीमियम, विंक म्यूजिक, फ्री हैलो ट्यून और मोबाइल एंटी वायरस की सब्सक्रिप्शन मुफ्त में मिलेगी. 

वोडाफोन-आइडिया ने दामों की 42 फीसदी तक बढ़ोतरी

देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन-आइडिया ने उपभोक्ताओं के लिए नए प्रीपेड प्लान पेश किए हैं. यूजर्स को नए प्लान के तहत वॉयस और डाटा इस्तेमाल करने के लिए पहले की तुलना में अब अधिक कीमत चुकानी पड़ेगी. वहीं, यूजर्स इन प्रीपेड पैक को 3 दिसंबर से रिचार्ज करा सकेंगे. साथ ही वोडा-आइडिया ने अब तक का सबसे सस्ता 19 रुपये वाला प्रीपेड प्लान भी पेश किया है, जिसमें यूजर्स को अनलिमिटेड कॉल, डाटा और दो दिन की वैधता मिलेगी. कंपनी ने दावा किया है कि उपभोक्ताओं को प्रीपेड प्लान में हाई स्पीड डाटा और कॉलिंग की सुविधा मिलेगी. 

वोडा-आइडिया के कॉम्बो प्लान

कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए 49 और 79 रुपये वाले प्लान पेश किए हैं. ग्राहकों को 48 रुपये के पैक में 38 रुपये का टॉक टाइम, 100 एमबी डाटा और 28 दिनों की वैधता मिलेगी. दूसरी तरफ 79 रुपये वाले प्लान में कंपनी उपभोक्ताओं को 64 रुपये का टॉक टाइम, 200 एमबी डाटा और 28 दिनों की समय सीमा देगी.

वोडा-आइडिया के अनलिमिटेड पैक

वोडा-आइडिया ने अपने ग्राहकों के लिए 149 रुपये और 249 रुपये वाले प्लान लॉन्च किए हैं. ग्राहकों को 149 रुपये वाले प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग, 2 जीबी डाटा, 300 एसएमएस और 28 दिनों की वैधता मिलेगी. साथ ही कंपनी 249 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग, 1.5 जीबी डाटा प्रतिदिन, 100 एसएमएस और 28 दिनों की समय सीमा देगी.  इसके अलावा 299 और 399 रुपये वाले पैक 3 दिसंबर से ग्राहकों के लिए उपलब्ध होंगे. उपभोक्ताओं को 299 रुपये वाले प्लान में अनलिमिटेड कॉल, 2 जीबी डाटा रोजाना, 100 एसएमएस और 28 दिनों की वैधता मिलेगी. दूसरी तरफ यूजर्स को 399 रुपये वाले पैक में अनलिमिटेड कॉल, 3 जीबी डाटा, 100 एसएमएस और 28 दिनों की समय सीमा दी जाएगी.

वोडा-आइडिया के अनलिमिटेड पैक (84 दिनों की वैलिडिटी)

वोडा-आइडिया ने ग्राहकों को फायदा पहुंचाने के लिए लंबे अवधि वाले 379, 599 और 699 रुपये प्लान बाजार में उतारे हैं, लेकिन इन्हें 3 दिसंबर से रिचार्ज करवाया जा सकेगा. उपभोक्ताओं को 379 रुपये वाले प्लान में अनलिमिटेड कॉल, 6 जीबी डाटा और 100 एसएमएस की सुविधा मिलेगी. साथ ही कंपनियां अपने यूजर्स को 599 रुपये के पैक में अनलिमिटेड कॉलिंग, 1.5 जीबी डाटा प्रतिदिन समेत 100 एसएमएस देगी. वहीं, दूसरी तरफ यूजर्स को 699 रुपये वाले प्लान में अनलिमिटेड कॉल, 2 जीबी डाटा प्रतिदिन और 100 एसएमएस मिलेंगे.

वोडा-आइडिया के लॉन्ग टर्म प्लान (365 दिनों की वैलिडिटी)

कंपनी ने 1,499 रुपये और 2,399 रुपये वाले लॉन्ग टर्म प्लान भारतीय बाजार में उतारे हैं. उपभोक्ताओं को 1,499 रुपये वाले प्लान में 24 जीबी डाटा और 3,600 एसएमएस की सुविधा मिलेगी. दूसरी तरफ कंपनी अपने ग्राहकों को 2,399 रुपये वाले पैक में अनलिमिटेड कॉल, 1.5 जीबी डाटा प्रतिदिन और 100 एसएमएस की सुविधा देगी.

वोडा-आइडिया का सबसे सस्ता प्लान

वोडा-आइडिया ने अपने ग्राहकों के लिए 19 रुपये वाला सबसे सस्ता प्लान पेश किया है. उपभोक्ताओं को इस पैक में अनलिमिटेड ऑन-नेट वॉयस कॉल, 100 एसएमएस के साथ 150 एमबी डाटा की सुविधा मिलेगी. वहीं, इस प्लान की समय सीमा 2 दिनों की है.

वोडा-आइडिया के प्रीपेड प्लान

टेलीकॉम कंपनी वोडा-आइडिया ने भारतीय बाजार में 97, 197 और 297 रुपये वाले प्लान पेश किए हैं. वहीं, यह तीनों प्लान यूजर्स के लिए 3 दिसंबर से उपलब्ध होंगे. कंपनी 97 रुपये वाले प्लान के तहत यूजर्स को 45 रुपये का टॉक टाइम, 100 एमबी डाटा और 28 दिनों की वैधता देगी. साथ ही उपभोक्ताओं को 197 रुपये वाले पैक में अनलिमिटेड कॉल, 2 जीबी डाटा, 300 एसएमएस और 28 दिनों की समय सीमा मिलेगी. दूसरी तरफ यूजर्स 297 के पैक में 1.5 जीबी डाटा प्रतिदिन, 100 एसएमएस और 28 दिन की समय सीमा का फायदा उठा सकेंगे.

वोडा-आइडिया का 647 रुपये वाला प्लान

कंपनी ने इस पैक को खास ज्यादा इंटरनेट वाले यूजर्स के लिए पेश किया है. उपभोक्ताओं को इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 1.5 जीबी डाटा रोजाना मिलेगा. साथ ही 100 एसएमएस की सुविधा दी जाएगी. वहीं, इस पैक की वैलिडिटी 84 दिनों की है.

Share this
Translate »