Monday , April 22 2024
Breaking News

रेप इन इंडिया जैसा बयान देने वाले को लोकसभा में रहने का हक नहीं: राजनाथ

Share this

नयी दिल्ली. कांग्रेस नेता राहुल गांधी के रेप इन इंडिया बयान को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी उन्हें निशाने पर लिया. लोकसभा में राजनाथ ने कहा कि इस तरह के बयान ने न सिर्फ लोकसभा बल्कि पूरे देश को आहत किया है. ऐसे सदस्य को सदन में रहने का नैतिक अधिकार नहीं है.

 राजनाथ ने कहा कि मेक इन इंडिया की पहल भारत को आयात करने वाले देश से निर्यात करने वाले देश में तब्दील करने के लिए शुरू की गई थी. पीएम मोदी ने इसके जरिए देश के युवाओं को रोजगार देने की पहल की थी. लेकिन अब लोग इसे लेकर ऐसी टिप्पणी कर रहे हैं जो असहनीय है. 

उन्होंने कहा कि ऐसे सांसद को लोकसभा का सदस्य रहने का कोई अधिकार नहीं. जब भाजपा सांसदों अनंत हेगड़े और साध्वी निरंजन ज्योति ने विवादित बयान दिए थे तब उन्होंने इसके लिए माफी भी मांगी थी.  

लोकसभा में आज भाजपा सांसदों ने राहुल गांधी से उनके इस बयान पर माफी मांगने की मांग की. हालांकि राहुल ने इसे ठुकरा दिया. 

Share this
Translate »