नयी दिल्ली. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत के दो दिवसीय यात्रा के लिए रविवार (23 फरवरी) को वॉशिंगटन के जॉइंट एंड्रूस बेस से एयर फोर्स वन से रवाना हुए. ट्रंप के साथ उनकी पत्नी मेलानिया, बेटी इवांका और दामाद जैरेड कशनर भी भारत दौरे पर आ रहे हैं.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सोमवार (24 फरवरी) को अहमदाबाद पहुंचेंगे, जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ वह रोड शो करेंगे और मोटेरा के क्रिकेट स्टेडियम में ‘नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम में संयुक्त रूप से जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद ट्रंप कुछ समय साबरमती आश्रम में बिताएंगे. साबरमती आश्रम वह जगह है जहां से महात्मा गांधी ने भारत के अहिंसक स्वतंत्रता संग्राम का नेतृत्व किया था.
ट्रंप गुजरात के अहमदाबाद के नवनिर्मित मोटेरा स्टेडियम में एक बड़ा कार्यक्रम नमस्ते ट्रंप को संबोधित करने के बाद शाम में आगरा आएंगे. खेड़िया हवाईअड्डे पर संभवत: चार बजकर 30 मिनट ट्रंप के आगमन पर सैंकड़ों कलाकार मयूर नृत्य की प्रस्तुति करेंगे. आगरा में ट्रंप परिवार सूर्यास्त से पहले का एक घंटे का समय व्यतीत करेगा. इसके बाद वह दिल्ली के लिए रवाना होंगे.
विदेश मंत्रालय द्वारा जारी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भारत यात्रा का कार्यक्रम इस प्रकार है:
24 फरवरी
सुबह 11:40 बजे : राष्ट्रपति ट्रंप अहमदाबाद हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे.
12:15 बजे : साबरमती आश्रम जाएंगे.
1:05 बजे : मोटेरा स्टेडियम में नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम में पहुंचेंगे.
3:30 बजे : आगरा के लिए रवाना होंगे.
4:45 बजे : आगरा पहुंचेंगे.
5:15 बजे : ताजमहल देखेंगे.
6:45 बजे : दिल्ली के लिए रवाना होंगे.
7:30 बजे : दिल्ली आएंगे.
25 फरवरी
सुबह 10 बजे : राष्ट्रपति भवन में स्वागत कार्यक्रम.
10:30 बजे : राजघाट में महात्मा गांधी की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.
11 बजे : हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री मोदी के साथ बैठक करेंगे राष्ट्रपति ट्रंप.
12:40 बजे : हैदराबाद हाउस में समझौते होंगे. संयुक्त बयान जारी होगा.
7:30 बजे : राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद के साथ बैठक करेंगे.
10 बजे : अमेरिका के लिए रवाना होंगे.