कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुये रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने अपने कर्मचारियों के लिए वर्क फ्रॉम होम लागू कर दिया है. आरबीआई ने अपने उन कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम की इजाजत दे दी है जिनके ऑफिस आए बिना भी काम चल सकता है. ये आदेश आज 19 मार्च से लागू हो गया है और 31 मार्च तक ये लागू रहेगा.
वहीं आरबीआई की मॉनिटरी पॉलिसी कमेटी यानी एमपीसी की बैठक 31 मार्च के बाद होनी है और माना जा रहा है कि इसके बाद आरबीआई अपने कर्मचारियों के लिए घर से काम करने के निर्देश की समीक्षा कर सकता है. आरबीआई से ब्याज दरों में कटौती करने की मांग की जा रही है और माना जा रहा है कि इस बार आने वाली क्रेडिट पॉलिसी में आरबीआई नीतिगत दरों में कटौती कर सकता है.