राजस्थान और बिहार में कोरोना संदिग्ध होने पर एक ही परिवार के लोगों का भर्ती कराया गया है. वहीं देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 172 पहुंच गई है. बिहार की राजधानी पटना में पीएमसीएच के आइसोलेशन वार्ड में एक ही परिवार के आठ लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित होने के संदेह में भर्ती कराया गया हैं. एक साथ इतने लोगों के आने से वार्ड में सारे बेड फुल हो गये हैं.
बताया जा रहा है मंगलवार को यहां भर्ती होने वाला परिवार पटना के पंडारक का रहने वाला है. इसका एक सदस्य मस्कट से 20 फरवरी को पटना आया था. अब उसके कुछ सदस्यों को सर्दी-खांसी की समस्या हुई है. ऐसे में एहतियात उसे यहां भर्ती कराया गया है.
वहीं राजस्थान के झुंझुनू में एक ही परिवार के तीन सदस्यों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने 350 डॉक्टरों की टीम को तुरंत झुंझुनू रवाना किया है. यह टीम इस इलाके के पांच किलोमीटर के दायरे में स्क्रीनिंग करेगी.