नई दिल्ली -भाजपा की वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ संक्रमित गायिका के संपर्क में आने के बाद से स्वत: अलग-थलग रह रही हैं। श्रीमती राजे ने ट्विटर पर कहा, “ मैं और मेरा पुत्र दुष्यंत (सांसद) और उसकी ससुराल के लोग लखनऊ में एक डिनर पार्टी में शामिल हुए थे। उस पार्टी में गायिका कनिका कपूर भी आमंत्रित थीं जो कोरोना वायरस से संक्रमित पायी गयी हैं। सावधानी के तौर पर मैं और दुष्यंत स्वत: अलग-थलग रह रहे हैं और कोरोना वायरस को लेकर जारी आवश्यक दिशा-निर्देश का पालन कर रहे हैं।
”गौरतलब है कि कनिका कपूर कोरोना वायरस की जांच में पॉजिटिव पायी गयी हैं। उन्हें लखनऊ के किंग जार्ज मेडिकल विश्वविद्यालय एवं अस्पताल में पृथक वार्ड में भर्ती कराया गया है। वह हाल ही में ब्रिटेन की राजधानी लंदन गईं थीं। कहा जा रहा है कि कनिका कपूर 15 मार्च को लखनऊ में एक पार्टी में शामिल हुई थीं। सूत्रों के मुताबिक, यह पार्टी बीएसपी नेता अकबर अहमद डंपी की तरफ से आयोजित की गई थी और इसी में कनिका शामिल हुईं। उन्होंने एक पार्टी अपने घर पर और दूसरी ताज होटल में दी थी। बताया जा रहा है कि इस पार्टी में कई नेताओं ने शिरकत की थी। इसमें कथित रूप से यूपी सरकार से जुड़े कुछ लोगों के भी शामिल होने की बात आ रही है।
Disha News India Hindi News Portal