Saturday , November 11 2023
Breaking News

आधी रात से देश भर की 3700 से ज्यादा ट्रेनें नहीं चलेेंगी

Share this

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 22 फरवरी रविवार को जनता कफ्र्यू का आव्हान किये जाने का व्यापक प्रभाव व तैयारियां पूरे देश में चल रही है. रेलवे ने भी पूरे देश में 377 से ज्यादा ट्रेनों को आधी रात सेे 24 घंटे तक नहीं चलाने, शार्ट टर्मिनेट व रीशेड्यूल करके चलाने का निर्णय लिया है, जिसमें पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर, भोपाल व कोटा मंडलों से प्रारंभ होने वाली 90 ट्रेन शामिल हैं.

रेलवे द्वारा लिये गये निर्णय के मुताबिक प्लेटफार्म पर स्थित फूड प्लाजा, रिफ्रेशमेंट रूम, जन आहार और सेल किचन अगले आदेश तक बंद रहेंगे. उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 19 मार्च गुरुवार को राष्ट्र को संबोधित किया गया था. प्रधानमंत्री ने इस दौरान देशवासियों से सहयोग मांगते हुए 22 मार्च को जनता कफ्र्यू लगाने का ऐलान किया था. पीएम मोदी ने कहा था जनता कफ्र्यू के दिन कोई भी देशवासी अपने घरों से बाहर न निकले.

पमरे की यह गाडिय़ां रहेंगी रद्द

गाड़ी संख्या 11265 मदन महल-अंबिकापुर इंटरसिटी, 11271 इटारसी-भोपाल विंध्याचल एक्सप्रेस, 11272 भोपाल-इटारसी विंध्याचल एक्सप्रेस, 11273-11274 इटारसी-कटनी-इटारसी, 11464 जबलपुर सोमनाथ एक्सप्रेस, 11651 मदन महल सिंगरौली, 12121 जबलपुर निजामुद्दीन संपर्क क्रांति, 12160 जबलपुर अमरावती, 12187 जबलपुर-मुंबई गरीब रथ एक्सप्रेस भी पमरे से रद्द होने वाली 90 गाडिय़ों में शामिल हैं.

Share this
Translate »