Friday , April 19 2024
Breaking News

उत्तर प्रदेश: मुख्यमंत्री योगी देंगे मजदूरों को एक हजार भत्ता

Share this

लखनऊ- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के दिहाड़ी मजदूरों को एक हजार रुपये देने की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि प्रति व्यक्ति एक हजार रुपये 15 लाख दिहाड़ी मजदूर और 20.37 लाख निर्माण श्रमिकों को उनकी दैनिक जरूरतों को पूरा करने में सहायता करने के लिए दिए जाएंगे.

उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में सतर्कता बरती जा रही है. जनता कफ्र्यू लगाने पर कहा कि सुबह 10 बजे से 22 मार्च को ट्रेन नहीं चलेंगी. वहीं उन्होंने कहा कि जब तक जरूरी ना हो, यात्रा ना करें. देश में कोरोना अभी दूसरी स्टेज पर है. हर मेडिकल कॉलेज में आइसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं. यूपी में अब तक 23 मरीज मिलने सामने आए हैं. 23 में से 9 मरीज ठीक हो चुके हैं. मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि प्रदेश के सभी मॉल, मल्टीपलेक्स सिनेमा घर और स्कूल बंद किये जा चुक हैं.

Share this
Translate »