नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रात आठ बजे फिर एक बार देश को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी ने ट्वीट किया- वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के संबंध में कुछ महत्वपूर्ण बातें देशवासियों के साथ साझा करूंगा. आज, 24 मार्च रात 8 बजे देश को संबोधित करूंगा. इस वायरस के चपेट में भारत में अबतक 498 लोग आ चुके हैं. इस बीमारी से 9 लोगों की मौत हो गयी है. प्रधानमंत्री मोदी का यह संबोधन रात आठ बजे होगा.
मालूम हो कि पीएम मोदी कोरोना संकट पर बीते गुरुवार को भी देश को संबोधित कर चुके हैं. 30 राज्यों के 548 जिलों को लॉकडाउन कर दिया गया है. हालांकि लॉकडाउन के बाद भी स्थिति नियंत्रण में नहीं होने के कारण पंजाब और महाराष्ट्र सरकार ने अपने राज्यों में कर्फ्यू लगा दिया है. साथ ही, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने इस महामारी से निपटने के लिए राज्य में सेना बुलाने के संकेत भी दिये.