Saturday , November 11 2023
Breaking News

यूपी के मुजफ्फरनगर में तीन भाई बहनों की मौत, सीएम योगी ने चार लाख की मदद का किया ऐलान

Share this

मुजफ्फरनगर. यूपी के मुजफ्फरनगर जिले के भौरा कलां में शनिवार 4 अप्रैल को दम घुटने से तीन बच्चों की दुखद मौत हो गयी. तीन मासूम बच्चों की मौत से इलाके में हड़कंप मच गया. भौरा कलां निवासी राजबीर तीन बच्चों सपना, अभय व निखिल को घर में सोते हुए छोड़कर भट्टे पर मजदूरी करने चला गया था. तीनों बच्चे घर में एक कमरे में सोए हुए थे. बच्चों की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच पड़ताल कर मासूमों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

भौराकलां निवासी राजबीर गांव के भट्टे पर मजदूरी करता है. वह रात में पत्नी सीमा के साथ भट्टे पर गया था. इस दौरान उन्होंने अपने तीनों बच्चों को कमरे में सुलाकर मच्छरों को भगाने के लिए एक कॉयल जलाकर छोड़ दी. चंद घंटों बाद कॉयल के कारण पास ही रखे उपलों ने आग पकड़ ली और कमरें में धुआं घुटने से ग्यारह साल की सपना नौ साल के अभय और सात साल के निखिल की दम घुटने से मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए. बच्चों की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. तीन बच्चों की मौत पर मुख्यमंत्री योगी ने दु:ख जताया है. सीएम ने परिजनों को चार लाख की मदद देने का एलान किया है .

Share this
Translate »