Wednesday , October 29 2025
Breaking News

यूपी: मां अपने पांच बच्चों के साथ गंगा में कूदी

Share this

भदोही- उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. एक मां अपने पांच बच्चों के साथ गंगा में कूद गई. जिसमें मां तैरकर बाहर निकल आई लेकिन सभी बच्चे डूब गए.

भदोही जिले में गंगा घाट पर रविवार 12 अप्रैल की सुबह एक महिला ने परिवार समेत आत्महत्या की नीयत से पांच बच्चों को लेकर गंगा में छलांग लगा दी. महिला खुद तैरकर बाहर आ गई, लेकिन पांचों बच्चे डूब गए. इनमें तीन बच्चियां और दो बेटे हैं. ग्रामीणों के पूछने पर महिला ने कहा कि मैंने बच्चों को डुबो दिया. 

गोपीगंज थानाक्षेत्र के जहांगीराबाद गांव निवासी मृदुल यादव उर्फ मुन्ना की पत्नी मंजू यादव(36) देर रात अपने पांच बच्चों शिव शंकर(6) केशव प्रसाद(3), आरती(11), सरस्वती(7) और मातेश्वरी(5) को लेकर जहांगीराबाद घाट पहुंची. उसने सभी बच्चों के साथ गंगा में छलांग लगा दी. घाट किनारे बैठी महिला पर सुबह जब ग्रामीणों की निगाह पड़ी तो पूछे जाने पर उसने बताया कि मैंने अपने पांचों बच्चों को गंगा में डुबो दिया. बच्चों के पिता मृदुल यादव की मानें तो वह बीती रात किसी रिश्तेदार को लेकर झारखंड गए थे. सूचना मिलने के बाद आनन-फानन में वह मौके पर पहुंचा.

उसने बताया कि पत्नी मानसिक रूप से स्वस्थ भी है और समझ में नहीं आ रहा कि उसने ऐसा कदम कैसे उठाया. वहीं बच्चों की मां ने आरोप लगाया कि पति से किसी बात को लेकर लड़ाई झगड़ा हुआ था, जिसके बाद उसने ऐसा निर्णय लिया. खबर लिखे जाने तक डूबे बच्चों की तलाश में गोताखोर और पुलिस लगे रहे, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चल सका. सूचना मिलने के बाद कोतवाल कृष्णानंद राय समेत बड़ी संख्या में पुलिस के लोग घटनास्थल पर मौजूद हैं.

Share this
Translate »