Sunday , April 21 2024
Breaking News

किम जोंग उन की हालत नाजुक, बहन संभालेंगी नॉर्थ कोरिया की सत्ता!

Share this

प्योंगयांग. नॉर्थ कोरिया में इन दिनों सब-कुछ ठीक नहीं है. देश के नेता किम जोंग उन की हालत सर्जरी के बाद अत्यंत नाजुक बताई जा रही है. उनके बाद कौन देश की सत्ता संभालेगा अब इस पर कयास लगने लगे हैं और माना जा रहा है कि किम की 31 साल की बहन देश का शासन संभाल सकती हैं. 15 अप्रैल को किम के दादा किम सुंग जन्मदिन और नॉर्थ कोरिया का स्थापना दिवस था. किम आमतौर इस मौके पर होने वाले समारोह में वह हिस्सा लेते आए हैं. मगर इस वर्ष वह समारोह से गायब थे. उनकी जगह उनकी बहन किम यो जोंग ने उनकी जगह समारोह में हिस्सा लिया था.

भाई की तरह तानाशाही में यकीन

राजनीति के विश्लेषकों के मुताबिक किेम की बहन किम यो जोंग भी अपने भाई की ही तरह तानाशाह और बाकी गुण भी भाई जैसे ही हैं. किम की बहन, पिछले दो वर्षो से नॉर्थ कोरिया की सत्ता में एक बड़े नाम के तौर पर सामने आ रही हैं. पिछले माह उन्होंने साउथ कोरिया को एक डरा हुआ कुत्ता जो भौंकता है, ऐसे कहकर संबोधित किया. अपने दुश्?मन को भाई की तरह संबोधित करने वाली उनकी टिप्पणी ने किसी को ज्यादा चौंकाया नहीं था. इसके अलावा जोंग को हाल ही में लाइव फायर मिलिट्री एक्सरसाइज में भी देखा गया था. साउथ कोरिया की राजधानी सियोल के योनसेई यूनिवर्सिटी में रिसर्चर योंगशिक बोंग कहते हैं, यह बात हैरान करने वाली है कि किम जोंग उन ने अपनी बहन को साउथ कोरिया के बारे में बयान लिखने और उसे बोलने की मंजूरी दी थी.

भाई पर बहन का खासा प्रभाव

नॉर्थ कोरिया के मामलों के जानकार और सीनियर लेक्चरार लियोनिड पेट्रोव कहते हैं कि बहन किम के पास ही इतनी ताकत है कि वह भाई किम जोंग उन से किसी भी समय मिल सकती हैं. भाई पर बहन का प्रभाव काफी है. उनका कहना है कि वह मिलिट्री अफेयर्स से नहीं जुड़ी हैं मगर उन्हें हर बात की जानकारी है. लियोनिड के मुताबिक किम यो जोंग वह नॉर्थ कोरिया की ऐसी राजनीतिक शख्सियत हैं जो सार्वजनिक तौर पर किम की छवि को सकारात्मक बनाए रखने में मदद करती हैं खासतौर पर जब वह विदेशी या साउथ कोरिया के लोगों से मुलाकात करते हैं.

साउथ कोरिया के साथ रिश्तों में भूमिका

26 सितंबर 1988 को जन्मी किम जो योंग नॉर्थ कोरिया के पूर्व तानाशाह किम जोंग इल की बेटी और देश की स्थापना करने वाले किम इल सुंग की सबसे छोटी पोती हैं. वह नॉर्थ कोरिया के पोलित ब्यूरो की सदस्य हैं और साथ ही देश की वर्कर्स पार्टी ऑफ कोरिया के प्रपोंगेडा विभाग की डायरेक्टर हैं. किम की बहन पहली बार साल 2018 में उस समय खबरों में आई थीं जब किम जोंग उन साउथ कोरिया के राष्ट्रपति मून जे इन से मुलाकात करने वाले थे. नॉर्थ और साउथ कोरिया के बीच तनाव कम करने का श्रेय बहन को दिया गया था. फरवरी 2018 में किम यो जोंग अपने परिवार से पहली सदस्य थीं जो साउथ कोरिया गई थीं.

भाई की इमेज बदलने का श्रेय

किम की बहन उस समय ओलंपिक्स के उद्घाटन के लिए गई थीं. यहां पर उन्होंने साउथ कोरिया के राष्ट्रपति और कई और व्यक्तियों से मुलाकात की थी. किम जोंग की बहन उनकी सबसे बड़ी राजदार हैं. वह अपने भाई के साथ ही कई वर्षों तक स्विट्जरलैंड में रही हैं. अक्टूबर 2017 से ही वह अपने भाई की इमेज को बदलने की कोशिशें कर रही थीं. किम यो जोंग को बहुत कम ही मौकों पर सार्वजनिक तौर पर देखा गया था. मीडिया में भी उनका नाम कभी नहीं आता था. अप्रैल 2018 में किम यो जोंग के साथ तानाशाह की पत्नी की पहली फोटोग्राफ सामने आई और दोनों काफी ग्लैमरस लग रही थीं.

आई थीं शादी की भी खबरें

कहा जाता है कि जनवरी 2015 में उनकी शादी शो सोंग से हुई थी जो कि सरकारी अधिकारी शो रयोंग हाइ के दूसरे बेटे हैं. मगर साउथ कोरिया के सरकारी सूत्रों की मानें तो इन खबरों में सच्चाई नहीं हैं. यह भी कहा गया था कि मई 2015 में वह गर्भवती थीं और बच्चे का पिता कौन है इस बारे में कुछ नहीं कहा गया. तब खबरें आई थीं कि किम इल सुंग में उनके साथ पढऩे वाले उनके साथी उस बच्चे के पिता थे.

Share this
Translate »