इस्लामाबाद. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को कोरोना वायरस के लिए टेस्ट किया गया है. वह एक शख्स के संपर्क में आए थे जो बाद में कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. इसके बाद उनका टेस्ट कराने का फैसला किया गया. जानकारी के मुताबिक इमरान को इसके बाद सेल्फ-आइसोलेशन में भेज दिया गया है. बता दें कि देश में अब तक 9749 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जबकि 209 लोगों की मौत हो चुकी है.
इमरान ने 15 अप्रैल को पाकिस्तान के प्रसिद्ध एधी फाउंडेशन के चीफ अब्दुल सत्तार एधी के बेटे फैसल एधी से मुलाकात की थी. फैसल बाद में कोरोना पॉजिटिव पाए गए. इसे देखते हुए इमरान का टेस्ट कराने का फैसला किया गया. उनके ऑफिस से उनका सैंपल ले लिया गया और बुधवार को उनके टेस्ट की रिपोर्ट आएगी. एहतियात के तौर पर पहले ही इमरान को सेल्फ-आइसोलेशन में रखा गया है.