Wednesday , April 24 2024
Breaking News

देश के तीन राज्य हुये कोरोना फ्री, पाँच राज्यों में नहीं आया कोरोना का एक भी मामला

Share this

नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. अनेक प्रदेशों में स्थिति बहुत खतरनाक हो चुकी है. इसी बीच भारत में में कुल 32 राज्यों में से तीन राज्य मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश और गोवा कोरोना वायरस मुक्त हो गए हैं. 

बताया जा रहा है कि इन तीनों ही राज्यों में कोरोना के मामले आए, लेकिन अब एक भी पॉजिटिव केस नहीं है. कोरोना के मरीज इन राज्यों से ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं. सरकारी आंकड़ों के अनुसार पांच ऐसे भी राज्य एवं केंद्र शासित प्रदेश हैं, जिनमें अभी तक एक भी कोरोना के मामले सामने नहीं आए हैं.

नागालैंड, सिक्किम, दमन दीव, दादर एंड नागर हवेली और लक्षदीप में आज तक कोरोना का कोई भी मामला नहीं आया है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार आज सुबह तक देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़कर 21 हजार के पार हो चुके हैं.

देश में अब तक कोरोना के 21,355 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 4257 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 681 की मौत हो चुकी है. संक्रमण के मामले में महाराष्ट्र के बाद अब गुजरात दूसरे नंबर पर पहुंच गया है. महाराष्ट्र में अबतक कुल मामले 5,649 हैं तो गुजरात में यह आंकड़ा बढ़कर 2,407 पहुंच चुका है.

Share this
Translate »