Wednesday , April 24 2024
Breaking News

भारत में घुसने की फिराक में 300 आतंकी, सीमा पर बढ़ी चौकसी

Share this

नई दिल्ली- एक तरफ तो पूरी दुनिया जब कोरोना महामारी से जूझ रही है, वहीं पाकिस्तान की नापााक हरकतें थमने का नाम नहीं ले रही है, वह भारत में घुसपैठ कराने के लिए सीमा पार 300 आतंकी तो तैयार रखा है. आतंकियों के घुसपैठ की खुफिया जानकारी मिलने के बाद भारतीय सेना ने सीमा पर घुसपैठ रोधी दस्ते और आतंक रोधी बल को अलर्ट कर दिया है.

भारतीय सेना के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार, पीओके में बने लॉन्चिंग पैड में तैयार बैठे कई आतंकी कोरोना से संक्रमित भी हो सकते हैं. इसे लेकर भी भारतीय सेना अत्याधिक सतर्कता बरत रही है.

आतंकियों में कई के कोरोना संक्रमित होने के खबर की तस्दीक खुद जम्मू कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह भी कर चुके हैं.

पाक सेना ने एक्टिवेट किए 16 लॉन्च पैड

सेना की फील्ड इंटेलिजेंस यूनिट को मानव और तकनीकी सूचना के आधार पर इस बात जानकारी मिली है कि सीमा पार से लश्कर-ए-तैय्यबा और जैश-ए-मोहम्मद के लगभग 300 आतंकी भारत में घुसने की राह देख रहे हैं. हाल के दिनों में पाकिस्तानी सेना ने खुफिया एजेंसी आईएसआई के साथ मिलकर नौशेरा और छम्ब के इलाके में एलओसी के पास 16 आतंकी लॉन्च पैड्स को एक्टिवेट किया है. ये आतंकी उत्तरी कश्मीर के गुलमर्ग से भारत में घुसने की फिराक में हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, कश्मीर में तैनात 15वीं कोर के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल बीएस राजू रोजाना सीमा पर घुसपैठ की स्थिति को लेकर बैठक कर रहे हैं.

वहीं, आतंकियों के घुसपैठ को बढ़ावा देने के लिए पाकिस्तानी सेना भी सीमा पर आए दिन सीजफायर को तोड़ रही है.

आतंकियों को कर रहीं मदद पाकिस्तानी एजेेंसियां

पाकिस्तानी एजेंसियां आतंकवादियों को अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा पार कराने में मदद कर रही हैं. पाकिस्तान ने अपने इसी चाल के तहत सीमा पर घुसपैठ की कोशिशें भी तेज कर दी है. हाल के दिनों में नियंत्रण रेखा पर सीजफायर उल्लंघन की घटनाओं में भी तेजी देखी जा रहीहै. पाकिस्तानी सेना गोलाबारी की आड़ में आतंकियों के अलावा कोरोना संक्रमितों को भारत में दाखिल कराने की कोशिश कर रही है. हालांकि, हर बार भारतीय सेना की प्रभावी कार्रवाई के कारण उसे मुंह की खानी पड़ रही है.

Share this
Translate »