Wednesday , April 24 2024
Breaking News

यूपी में कोरोना के 50 नए केस, अब तक 1843 मरीज covid 19 पॉजिटिव, 29 की मौत

Share this

उत्तर प्रदेश में 50 नए मामले अब तक कोरोना वायरस के सामने आए हैं । इस तरह अब तक पूरे प्रदेश में 1843 कोरोना के पॉजिटिव केस हो गए हैं । 289 मरीज़ ठीक होकर घर चले गए है । 29 मरीज़ों की मृत्यु हो गई। अब 1725 एक्टिव केस रह गए हैं। कोरोना वायरस से 58 ज़िले प्रभावित हैं। इनमें भी 10 ज़िलों में संक्रमितों के पाए जाने का सिलसिला जारी है। 17 ज़िलों में कोई संक्रमण नहीं पाया जा रहा है। 

यह जानकारी चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव अमित मोहन प्रसाद ने रविवार को एक संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में अपर मुख्य सचिव गृह व सूचना अवनीश अवस्थी के साथ दी। श्री प्रसाद ने बताया प्रदेश में पूल टेस्टिंग के जरिए नमूने लिए जा रहे हैं । 378 पूल टेस्टिंग की गई है और 9 लैबों में 1590 जाँच के नमूने भेजे गए हैं। उन्होनें बताया कि कल 3876 जाँच के नमूने लिए गए । इनमें से 3415 नमूनों को जांच के लिए भेजा गया है। प्रमुख सचिव ने बताया पुरुषों में कोरोना संक्रमण का प्रतिशत 79.15 । स्त्रियों का प्रतिशत 20.85 फीसदी है । 
 

Share this
Translate »