Wednesday , April 24 2024
Breaking News

सीएम योगी का आदेश : यूपी में 30 जून तक ना हो कोई सार्वजनिक गतिविधियां

Share this

लॉकडाउन के दौरान व उसके बाद संक्रमण रोकने के लिए जुटी यूपी सरकार हर मोर्चे पर काम रही है। इसलिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि 30 जून तक कोई भी सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित करने की अनुमति न दी जाए।  मुख्यमंत्री  ने यह निर्देश रविवार अपने आवास पर  टीम-11 की  बैठक में  दिए। 
सीएम ने कहा कि लेनदेन के लिए रुपे कार्ड के इस्तेमाल को बढ़ावा दिया जाए। कोविड अस्पतालों में केवल अनिवार्य रूप से कोरोना संक्रमित मरीजों का ही इलाज हो। मुख्यमंत्री ने कोरोना मरीजों के इलाज में प्लाज्मा थेरेपी के इस्तेमाल पर खास जोर दिया।

 पूल टेस्टिंग को बढ़ाया जाए
 मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए पूल टेस्टिंग को बढ़ावा दिया जाए। कोरोना के उपचार में लगी डॉक्टर, नर्स, पैरामेडिक्स और अन्य स्टाफ की टीम को हर हाल में मेडिकल इन्फेक्शन से बचाया जाए।  मेडिकल इन्फेक्शन की रोकथाम के लिए बनी डेडीकेटेड टीम कोरोना के इलाज में लगे सभी कर्मियों की लगातार निगरानी करे।

 उन्होंने कहा कि अस्पतालों में मौजूद कोरोना से संबंधित और अन्य बायोमेडिकल वेस्ट का सुरक्षित डिस्पोजल सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने मुख्य सचिव को सभी 19 संवेदनशील जनपदों के नोडल अधिकारियों से फीड बैक लेने और कोरोना के बढ़ते मामलों पर प्रभावी नियंत्रण करने के भी निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान जिन औद्योगिक इकाइयों को चलाने की अनुमति दी गई है, वहां पर सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि सप्लाई चेन प्रभावी ढंग से कार्य कर रही है। यह सुनिश्चित किया जाए कि भविष्य में भी यह इसी तरह कार्य करती रहें। उन्होंने अपर मुख्य सचिव राजस्व को कम्युनिटी किचन की तरह ही शेल्टर होम्स की भी जियो टैगिंग कराने के निर्देश दिए। क्वारंटीन में रखे गये लोगों के नाम, पते, मोबाइल नम्बर संकलित करते हुए इन्हें आरोग्य सेतु एप से जोड़ा जाए। 

मुख्यमंत्री  ने कहा कि लेन-देन के लिए रुपे कार्ड तथा अन्य माध्यम को बढ़ावा दिया जाए। सभी ग्रामीण सेवाओं को मुहैया कराने के लिए ग्राहक सेवा केन्द्र (सीएससी ) की तर्ज पर व्यवस्था बनाई जाए, जिससे बैंकों में होने वाली भीड़ को कम किया जा सके। मुख्यमंत्री  ने कहा कि लॉकडाउन के कारण श्रमिकों को रोजगार मिलने में कोई असुविधा न हो, प्रदेश सरकार इसके प्रति पूरी तरह से संवेदनशील है और स्थिति पर निगाह बनाये हुए है। मनरेगा के श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने लोगों को रोजगार मुहैया कराने के लिए बनायी गयी कार्य योजना को शीघ्र लागू करने के निर्देश दिये।
 

Share this
Translate »