Wednesday , April 24 2024
Breaking News

ADB: कोरोना के खिलाफ जंग में भारत को देगा 11,400 करोड़ रुपए, मिली मंजूरी

Share this

नई दिल्ली. कोरोना महामारी के इस संकट में एशियन डेवलपमेंट बैंक (एडीबी) ने भारत को 150 करोड़ डॉलर (करीब 11,400 करोड़ रुपए) के लोन की मंजूरी दे दी है. एडीबी ने इस रकम का इस्तेमाल बीमारी की रोकथाम के साथ-साथ समाज के गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए करने को कहा है.

संकट की इस घड़ी में एडीबी भारत सरकार की मदद के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. एडीबी के अध्यक्ष मासत्सुग असकावा ने कहा कि बड़े पैकेज में से ये रकम तुरंत मदद के लिए दी जा रही है. हम भारत के कोरोना वायरस से निपटने की योजनाओं के समर्थन में हम पूरी तरह से भारत के साथ है.

एडीबी भारत की आपातकालीन जरूरतों में मदद करने के लिए प्रतिबद्ध है. हम स्वास्थ्य क्षेत्र और गरीबों, अनौपचारिक श्रमिकों, छोटे तथा मझोले उद्योगों और वित्तीय क्षेत्र पर इस महामारी के आर्थिक प्रभाव को कम करने में मदद के लिए 2.2 अरब अमरीकी डालर की तत्काल सहायता देने की तैयारी कर रहे हैं.

Share this
Translate »