Saturday , April 20 2024
Breaking News

देश में चौबीस घंटे में कोरोना के 1780 मामले आये सामने, अब तक 1074 मरीजों की मौत

Share this

नई दिल्ली. देश में लागू लॉकडाउन के बाद भी देश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में 1780 नए मामले सामने आये हैं. देश में अभी तक कोरोना पॉजिटिव मामले 33050 हैं. इनमें से कोरोना के 23651 एक्टिव मामले हैं. पिछले 24 घंटों में 630 लोग ठीक हुए हैं. अभी तक कुल 8324 मरीज स्वस्थ्य हुए हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि कोरोना संक्रमित मरीजों के ठीक होने की दर पिछले 14 दिन में 13.06 प्रतिशत से बढ़कर 25 प्रतिशत हुई है. देश में कोरोना के मौजूदा मामलों की मृत्यु दर 3.2 प्रतिशत है, जिनमें 65 प्रतिशत पुरुष और 35 प्रतिशत महिलाएं हैं. उन्होंने बताया कि कोरोना के मामले अब 11 दिन में दोगुना हो रहे हैं, लॉकडाउन से पहले 3.4 दिन में हो रहे थे.

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार मध्य प्रदेश में 2561, महाराष्ट्र 9915, आंध्र प्रदेश में 1332, राजस्थान में 2438, तमिलनाडु में 2162, तेलंगाना में 1012, उत्तर प्रदेश में 2134, पश्चमि बंगाल में 758 मरीज दिल्ली में 3439, गुजरात में 4082, हरियाणा में 310, जम्मू-कश्मीर में 581, पंजाब में 357, कोरोना पॉजिटिव हैं.

इसके अलावा झारखंड में 107, कर्नाटक में 535, केरल में 495, अंडमान निकोबार में 33, अरुणाचल प्रदेश में 1, असम में 38, बिहार में 392, चंडीगढ़ में 56, छत्तीसगढ़ में 38, लद्दाख में 22, गोवा में 7, हिमाचल प्रदेश में 40, मणिपुर में 2, मेघालय में 12, मिजोरम में एक, ओडिशा में 125 मरीज कोरोना पॉजिटिव हैं. वहीं पुडुचेरी में 8, त्रिपुरा में 2, उत्तराखंड में 54 और  कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं.

Share this
Translate »