नई दिल्ली. लॉकडाउन के बाद भी देश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. शनिवार सुबह तक ये आंकड़ा 37 हजार को पार कर गया है. वहीं अब अर्धसैनिक बल के जवान भी इसकी चपेट में आना शुरू हो गए हैं. राजधानी दिल्ली में तैनात 68 सीआरपीएफ जवानों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिनको आइसोलेट कर इलाज शुरू कर दिया गया है. साथ ही उनके संपर्क में आए लोगों की मॉनिटरिंग की जा रही है.
सीआरपीएफ प्रवक्ता के मुताबिक ईस्ट दिल्ली में स्थित एक सीआरपीएफ कैंप में 68 जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके साथ ही उस बटालियन में कोरोना संक्रमितों की संख्या 122 हो गई है. वहीं सीआरपीएफ में अब तक 127 जवान कोरोना से संक्रमित हैं, जिसमें एक की मौत हो गई है, जबकि एक जवान ठीक हो चुका है.
इतनी बड़ी संख्या में संक्रमित मिलने के बाद पूरे कैंप को सील कर उसे सैनिटाइज किया जा रहा है. साथ ही बटालियन में उनके संपर्क में आए लोगों को क्वारंटाइन किया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग लगातार सभी की मॉनिटरिंग कर रहा है.