नई दिल्ली. देश में तमिलनाडु में बेरोजगारी की दर 49.8 प्रतिशत है, आंकड़ों के हिसाब से ये देश में सबसे ज्यादा है. वहीं इसके बाद झारखंड में बेरोजगारी की दर 47.1 प्रतिशत हो गयी है और देश में तमिलनाडु के बाद झारखंड में सबसे ज्यादा बेरोजगारी है.
सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकॉनोमी के ताजा सर्वेक्षण में यह बात सामने आयी है कि झारखंड में बेरोजगारी की दर राष्ट्रीय बेरोजगारी की दर 23.5 प्रतिशत से 100 प्रतिशत से भी ज्यादा है. जबकि जुलाई 2017 में यह दर महज 1.6 प्रतिशत थी. आंकड़ों के अनुसार झारखंड में 13.1 प्रतिशत लोग बेरोजगार थे, तो मई, 2016 में यह आंकड़ा घटकर 8 प्रतिशत पर आ गया. जनवरी 2017 में 3.5 प्रतिशत, तो अप्रैल और जुलाई 2017 में 1.6 प्रतिशत बेरोजगारी दर थी.
रिपार्ट के अनुसार झारखंड में सितंबर 2017 में इसमें तेजी से वृद्धि हुई. इस समय बेरोजगार लोगों की संख्या 8.5 प्रतिशत तक पहुंच गयी है और अब यह आंकड़ा 47.1 प्रतिशत तक पहुंच गया है. झारखंड से ज्यादा बेरोजगार सिर्फ तमिलनाडु में हैं. यहां बेरोजगारों का आंकड़ा 49.8 प्रतिशत है.
इसके अलावा बिहार में 46.6 प्रतिशत लोग बेरोजगार हैं. यह संख्या झारखंड से थोड़ी सी कम है. छत्तीसगढ़, पंजाब और तेलंगाना में बेरोजगारी सबसे कम है. पंजाब में सिर्फ 2.9 प्रतिशत लोग बेरोजगार हैं, तो छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में क्रमश: 3.4 प्रतिशत और 6.2 प्रतिशत लोगों के पास काम नहीं है.