मध्य प्रदेश के नरसिंहपुल जिले में हुई सड़क दुर्घटना के संबंध में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान से बात की है। सीएम योगी ने उनसे उत्तर प्रदेश के घायल श्रमिकों का इलाज कराने का अनुरोध किया है। सीएम योगी ने कहा कि घायलों के इलाज का खर्च उत्तर प्रदेश सरकार वहन करेगी।
इसके साथ ही सीएम योगी ने इस हादसे में जान गंवाने वाले श्रमिकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। साथ ही साथ सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि मृतकों के पार्थिव शरीर को झांसी में प्राप्त कर उनके गृह जनपद पहुंचाकर परिजनों को सौंपे।
बता दें कि मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में ट्रक पलटने से पांच मजदूरों की मौत हो गई जबकि इस हादसे में 11 मजदूर घायल हो गए हैं। नरसिंहपुर के जिला कलेक्टर दीपक सक्सेना ने कहा, ‘आम से लदे ट्रक में 18 लोग सवार थे। नरसिंहपुर में पाठा गांव के पास ट्रक पलट गया और पांच लोगों की मौत हो गई। वहीं, 11 लोग घायल हो गए।’ उन्होंने आगे कहा कि ये सभी मजदूर तेलंगाना के हैदराबाद से उत्तर प्रदेश के आगरा आम से लदे ट्रक से जा रहे थे।