Wednesday , April 24 2024
Breaking News

जम्मू से सीएपीएफ की 10 कंपनियों को हटाया, नौ इकाइयों को भेजा महाराष्ट्र

Share this

नई दिल्ली. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जम्मू-कश्मीर से सीएपीएफ की 10 कंपनियों को हटाने और ऐसी नौ इकाइयों को महाराष्ट्र भेजने का शनिवार 16 मई को आदेश जारी किया. अधिकारियों ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश के जम्मू क्षेत्र से 1,000 से अधिक जवानों की 10 इकाइयों को हटाया जा रहा है.

उसने त्वरित कार्रवाई बल (आरएएफ) की चार, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की दो और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की तीन इकाइयों को महाराष्ट्र भेजे जाने का आदेश दिया है. उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र के लिए पांच कंपनियां जम्मू से बुलाई गई हैं और आरएएफ की मुंबई स्थित इकाई से चार कंपनियों को तैनात किए जाने का आदेश दिया गया है. राज्य ने कोरोना वायरस के कारण लागू लॉकडाउन के दौरान पुलिस बल पर काम के अत्यधिक बोझ का हवाला देते हुए उसे राहत देने के लिए हाल ही में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की 20 कंपनियों को तैनात किए जाने की मांग की थी.

Share this
Translate »