Wednesday , April 24 2024
Breaking News

कोरोना के कारण पोस्‍टपोन हो सकता है ऑस्‍कर्स 2021

Share this

द अकैडमी ऑफ मोशन पिक्‍चर आर्ट्स ऐंड साइंसेस दुनियाभर में फैले कोरोना वायरस के कारण ऑस्‍कर्स 2021 को पोस्‍टपोन करने पर विचार कर रही है. इस संकट के कारण पूरी एंटरटेनमेंट इंडस्‍ट्री रुक सी गई है. कई बड़ी फिल्‍मों की रिलीज डेट भी टाल दी गई हैं. फिलहाल 93वीं अकैडमी अवॉर्ड्स सेरिमनी 28 फरवरी 2021 के लिए शेड्यूल है. हालांकि, कई सूत्रों ने दावा किया है कि ऑस्‍कर्स को दूसरी डेट के लिए प्‍लान किया जा रहा है. अभी कुछ भी पूरी तरह से तय नहीं है.

नियमों में बदलाव- एक सूत्र ने कहा, यह पोस्‍टपोन हो सकता है. नई डेट्स पर पूरी तरह से अब तक चर्चा नहीं हुई है. बता दें, पिछले महीने द अकैडमी ऑफ मोशन पिक्‍चर आर्ट्स ऐंड साइंसेस ने 2021 के ऑस्‍कर्स के लिए नियमों में बदलाव और जरूरी योग्यता की घोषणा की थी. इसमें बताया गया था कि स्‍ट्रीमिंग सर्विसेस वाली फिल्‍में भी गोल्‍डन स्‍टैच्‍यूज के लिए एलिजबिल होंगी. यह फैसला कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए लिया गया था. यह बदलाव हमेशा के लिए नहीं है. यह सिर्फ इस साल रिलीज हुई फिल्‍मों में पर अप्‍लाई होगा.

Share this
Translate »