मुंबई. वर्तमान में लॉकडाउन के चलते लोगों को आवश्यक सामान उनके घर तक पहुंचाने के लिए टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जिओ ने अपनी ई-कॉमर्स साइट ‘जिओमार्ट’ लॉन्च की है। अब ग्राहक घर बैठे फल, सब्जियां, बेकरी, दूध और अन्य आवश्यक चीजें रिलायंस जिओ के माध्यम से आर्डर कर सकेंगे। खास बात यह है कि, इस वेबसाइट पर सभी उत्पादों पर एमआरपी से पांच प्रतिशत छूट दी गई है।
बता दें कि, जिओमार्ट पिछले छह महीनों से मुंबई के कुछ इलाकों में इसका परिक्षण कर रही थी। अब जिओ मार्ट वेबसाइट लॉन्च की है और कई पिन कोड के लिए ऑर्डर लेना शुरू कर दिया है। यदि आप जानना चाहते हैं कि, जियो मार्ट आपके शहर में सामान वितरित कर रहा है या नहीं, तो इसके लिए आप एक पिन कोड दर्ज कर देख सकते हो।
आर्डर की प्रक्रिया
– सबसे पहले आपको https://www.jiomart.com/ इस वेबसाइट पर जाना होगा।
– जिसके बाद सामने दिखने वाले एक बॉक्स में आपका पिन कोड डालना होगा।
– आपको लगने वाला सामान सिलेक्ट करें।
– यदि आपका क्षेत्र ग्रीन ज़ोन में आता है, तो आपको घर पर ही जिओ मार्ट की डेलिवेरी मिलेगी।
डिलीवरी शुल्क
– यदि ऑर्डर 750 रुपये से अधिक है, तो आपको मुफ्त डिलीवरी मिलेगी।
– 750 रुपये से कम के ऑर्डर पर 25 रुपये का अतिरिक्त शुल्क लगेगा।
– विशेष रूप से आर्डर का भुगतान डेबिट या क्रेडिट कार्ड से करना होगा।
जिओ मार्ट पर यह प्रोडक्ट मिलेंगे
फल, सब्जियां, डेयरी, बेकरी, स्टेपल, स्नैक्स, चाय, कॉफी, पर्सनल केयर, घरेलू सामान और बच्चों से संबंधित सभी चीजें जियो मार्ट की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।