टोक्यो. जापानी टेनिस स्टार नाओमी ओसाका विश्व में सर्वाधिक कमाई करने वाली महिला खिलाड़ी बन गयी है. फोर्ब्स पत्रिका के अनुसार उन्होंने पिछले 12 महीनों में 37.4 मिलियन डॉलर यानि कि लगभग दो अरब की कमाई की है.
दो बार की ग्रैंडस्लैम चैंपियन इस 22 वर्षीय एशियाई स्टार ने अपनी अमेरिकी प्रतिद्वंद्वी सेरेना विलियम्स को पीछे छोड़ा. सेरेना ने पिछले एक साल में पुरस्कार राशि और विज्ञापन से ओसाका की तुलना में 14 लाख डॉलर की कम कमाई की. दो बार की ग्रैंडस्लैम चैंपियन इस 22 वर्षीय एशियाई स्टार ने अपनी अमेरिकी प्रतिद्वंद्वी सेरेना विलियम्स को पीछे छोड़ा. सेरेना ने पिछले एक साल में पुरस्कार राशि और विज्ञापन से ओसाका की तुलना में 14 लाख डॉलर की कम कमाई की.
इन दोनों ने हालांकि एक वर्ष में सर्वाधिक कमाई करने का मारिया शारापोवा का पिछला रिकार्ड तोड़ा. शारापोवा ने 2015 में दो करोड़ 97 लाख डॉलर कमाये थे. इन दोनों ने हालांकि एक वर्ष में सर्वाधिक कमाई करने का मारिया शारापोवा का पिछला रिकार्ड तोड़ा. शारापोवा ने 2015 में दो करोड़ 97 लाख डॉलर कमाये थे.