Wednesday , April 24 2024
Breaking News

देश में चौबीस घंटे में सामने आये कोरोना वायरस से संक्रमण के रिकार्ड 8,380 नये मामले

Share this

नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है और रोजाना रिकार्ड नये मरीज सामने आ रहे हैं. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों में 193 लोगों की मौत हुई है. वहीं पिछले एक दिन में कोरोना वायरस से संक्रमण के सबसे ज्यादा 8,380 नये मामले भी सामने आए हैं. 

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में अबतक 182,143 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं 5164 लोगों की मौत हो चुकी है. 86,984 लोग स्वस्थ भी हुए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले दोगुने होने के समय में सुधार हुआ है जो अब 13.3 दिन से बढ़कर 15.4 दिन हो गया है. वहीं देश में मरीजों की स्वस्थ होने की दर 47.40 प्रतिशत हो गई है.

29 मई तक कोरेाना के 2.55 प्रतिशत मरीज आईसीयू में और 0.48 प्रतिशत वेंटिलेटर पर है. देश में 462 सरकारी प्रयोगशालाओं और 200 निजी प्रयोगशालाओं के जरिये जांच क्षमता बढ़ी है. अब तक 36,12,242 लोगों की जांच की गई है जहां 1,26,842 नमूनों की जांच कल की गई. देश में अब 942 समर्पित कोविड अस्पताल हैं जिनमें 1,58,908 पृथक बिस्तर और 20,608 आईसीयू बिस्तर हैं.

इसके अलावा देश में 10,541 पृथक केन्द्र और 7,304 कोविड देखभाल केन्द्र हैं जिनमें इस समय कोविड-19 से निपटने के लिए 6 लाख 64 हजार 330 बिस्तर उपलब्ध हैं. केन्द्र ने राज्यों, केन्द्र शासित प्रदेशों और केन्द्रीय संस्थानों को 119.88 लाख एन-95 मास्क और 96.14 लाख पीपीई किट उपलब्ध करायी गई हैं.

देश में कोरोना वायरस के संक्रमण से मौत के अब तक आए कुल 5164  मामलों में सर्वाधिक मामले महाराष्ट्र में आए हैं जिनकी संख्या 2,197 है, इसके बाद गुजरात में 1007, मध्य प्रदेश में 343, दिल्ली में 416, पश्चिम बंगाल में 309, उत्तर प्रदेश में 201, राजस्थान में 193, तमिलनाडु में 160, तेलंगाना में 77 और आंध्र प्रदेश में 60 मामले आए हैं. कनाज़्टक में अब तक 48 लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है, वहीं पंजाब में 44, जम्मू कश्मीर में 28 मौत हो चुकी है. 

Share this
Translate »