Wednesday , April 24 2024
Breaking News

कोरोना काल में आमजनता को मंहगाई का झटका,महंगा हुआ घरेलू गैस सिलेण्डर

Share this

नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस के संकट के बीच ऑयल कंपनियों ने बिना सब्सिडी वाले घरेलू गैस सिलेण्डरों की कीमत में बढ़ोत्तरी की घोषणा कर दी है. लॉकडाउन 5.0 के पहले ही दिन आम आदमी को मंहगाई झटका लगा है.

देश की ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 14.2 किलोग्राम वाले गैर-सब्सिडाइज्ड एलपीजी सिलेंडर के दाम दिल्ली में 11.50 रुपये प्रति सिलेंडर महंगा कर दिया है. अब नई कीमतें बढ़कर 593 रुपए पर आ गई है.

अन्य शहरों में भी घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम आज से बढ़ाए गए हैं. कोलकाता में 31.50 रुपए, मुंबई में 11.50 रुपए और चेन्नई में 37 रुपए महंगा हो गया है. इससे पहले मई में कीमत में 162.50 रुपए की बड़ी कटौती की गई थी. वहीं 19 किलोग्राम वाले सिलेंडर का दाम 110 रुपए बढ़कर 1139.50 रुपए हो गया है.

तेल कंपनी की वेबसाइट पर दिए दाम के अनुसार अब दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाले गैर-सब्सिडाइज्ड रसोई गैस सिलेंडर की कीमत बढ़कर 593 रुपए हो गई है, जो 581.50 रुपये थी. वहीं, कोलकाता में 616.00 रुपए, मुंबई में 590.50 रुपये और चेन्नई में 606.50 रुपये पर गई है, जो क्रमश: 584.50 रुपये, 579.00 रुपये और 569.50 रुपये थी.

Share this
Translate »