नई दिल्ली. अनलॉक 1.0 और जून माह के पहले कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार में रौनक दिखी. कारोबारी गतिविधियां धीरे-धीरे खोले जाने के विभिन्न देशों की सरकारों के निर्णयों से निवेशकों में आर्थिक पुनरुद्धार को लेकर उम्मीद बंधी है. आज सोमवार 1 जून को शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान सेंसेक्स में 1000 अंकों से ज्यादा की बढ़त आई, लेकिन बाद में इसमें थोड़ी बिकवाली देखी गई.
आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 2.71 फीसदी की तेजी के साथ 879.42 अंक ऊपर 33303.52 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 2.57 फीसदी बढ़कर 245.85 अंक ऊपर 9826.15 के स्तर पर बंद हुआ.
डॉलर के मुकाबले रुपया आठ पैसे मजबूत
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया प्रारंभिक आंकड़ों के हिसाब से आठ पैसे मजबूत होकर 75.54 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ. घरेलू अर्थव्यवस्था को फिर से खोलने की सरकार की योजना से धारणा को बल मिला है. बाजार सूत्रों के अनुसार विदेशी निधियों का निवेश में तेजी आने, अमेरिकी डॉलर के कमजोर होने और घरेलू शेयर बाजार में तेजी के रुख से भी निवेशकों का विश्वास बढ़ा. अंतर-बैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 75.32 पर खुला. बाद में यह कुछ टूटा पर कारोबार के अंत में आठ पैसे की तेजी के साथ 75.54 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ. अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया शुक्रवार को 75.62 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.
ऐसा रहा दिग्गज शेयरों का हाल
दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज बजाज फाइनेंस, टाटा स्टील, बजाज फिन्सर्व, टाइटन, एम एंड एम, एसबीआई, जेएसडब्ल्यू स्टील, कोल इंडिया, एचडीएफसी और इंडसइंड बैंक के शेयर हरे निशान पर बंद हुए. वहीं डॉक्टर रेड्डी, इंफ्राटेल, अल्ट्राटेक सीमेंट, सन फार्मा, नेस्ले इंडिया, ग्रासिम, हीरो मोटोकॉर्प, सिप्ला, एल एंड टी और गेल के शेयर लाल निशान पर बंद हुए.
अडाणी पोर्ट्स के शेयर में तेजी
अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल एकोनॉमिक जोन (एपीसेज) ने सोमवार को कहा कि उसने निजी नियोजन के आधार पर गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर (एनसीडी) के जरिए 100 करोड़ रुपये जुटाए. शेयर बाजार को दी सूचना में कंपनी ने कहा कि 1,000 एनसीडी का अंकित मूल्य 10 लाख रुपये प्रति यूनिट है. इसके बाद कंपनी के शेयर में 5.75 अंक (1.78 फीसदी) की तेजी आई और यह 329.55 के स्तर पर बंद हुआ. जबकि शुरुआती कारोबार में यह 326 के स्तर पर खुला था. एपीसेज ने कहा कि कंपनी ने 1,000 सूचीबद्ध, सुरक्षित, विमोच्य एनसीडी निजी नियोजन के आधार पर जारी कर 100 करोड़ रुपये जुटाये हैं. एनसीडी प्रति यूनिट 10 लाख रुपये पर जारी किये गए.
दिनभर ऐसा रहा शेयर बाजार का हाल
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 1.61 फीसदी की बढ़त के साथ 521.20 अंक ऊपर 32945.30 के स्तर पर खुला था. निफ्टी की बात करें, तो यह 1.50 फीसदी की बढ़त के साथ 143.90 अंक ऊपर 9724.20 के स्तर पर खुला था. इसके बाद सुबह 11.57 बजे सेंसेक्स 3.24 फीसदी (1051.01 अंक) की बढ़त के साथ 33474.11 के स्तर पर कारोबार कर रहा था और निफ्टी 3.06 फीसदी (293.25 अंक) की तेजी के साथ 9873.55 के स्तर पर था.