आगरा. उत्तर प्रदेश के आगरा में कुआं साफ करने उतरे तीन युवकों की मौत हो गई. गुस्साए ग्रामीणों ने शवों को नेशनल हाईवे पर रखकर जाम लगा दिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने की कोशिश की. खबर लिखे जाने तक ग्रामीण हाइवे पर जाम लगाए हुए थे.
जहरीली गैस के चलते हुई तीन युवकों की मौत
हादसा आगरा-ग्वालियर नेशनल हाईवे के रास्ते में पडऩे वाले सौरा गांव में हुआ है. जानकारी के मुताबिक, कुएं को साफ करने के लिए कुएं में उतरे एक युवक को जब तकलीफ हुई तो उसे बचाने के लिए दो अन्य युवक भी कुएं में उतर गए. कुएं में बन रही जहरीली गैस के चलते तीनों में से कोई भी वापस नहीं लौट सका और उनकी कुएं के अंदर ही मौत हो गई.
युवकों की मौत से गुस्साए ग्राामीणों ने लगाया जाम
तीन युवकों की मौत के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने शवों के अंतिम संस्कार के बजाए उन्हें आगरा-ग्वालियर नेशनल हाईवे पर रखकर जाम लगा दिया. पुलिस को जानकारी मिली तो हड़कंप मच गया. पुलिस भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गई. मृतकों के परिवार और ग्रामीणों को समझाने-बुझाने में लगी पुलिस की कोशिश नाकाम साबित हो रही है. खबर लिखे जाने तक ग्रामीण और परिजन जाम लगाए हुए थे.