नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस से संक्रमितों मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. पिछले 24 घंटे में 17,296 नए मामले सामने आए हैं और 407 लोगों की मौत हुई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 490,401 हो गई है, वहीं अब तक इससे 15301 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि कोरोना वायरस के संक्रमण से अब तक 285,637 लोग स्वस्थ हो चुके हैं.
देश में एक्टिव केस की संख्या 189,463 है. आईसीएमआर के आंकड़ों के अनुसार 25 जून तक 7776,228 कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. 25 जून को ही 215,446 टेस्ट किए गए थे.
आंकड़ों के अनुसार देश में सबसे ज्यादा एक्टिव केस महाराष्ट्र में हैं. महाराष्ट्र में 63 हजार से ज्यादा संक्रमितों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है. इसके बाद दूसरे नंबर पर दिल्ली, तीसरे नंबर पर तमिलनाडु, चौथे नंबर पर गुजरात और पांचवे नंबर पर पश्चिम बंगाल है. इन पांच राज्यों में सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं.