Saturday , April 20 2024
Breaking News

राहत भरी खबर: 15 अगस्त तक लांच हो सकती है पहली स्वदेशी कोरोना वैक्सीन

Share this

नई दिल्ली. देश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच एक राहत भरी खबर आ रही है. देश की पहली स्वदेशी कोरोना वैक्सीन कोवैक्सीन 15 अगस्त को लांच हो सकती है. इस वैक्सीन को फार्मास्यूटिकल कंपनी भारत बायोटेक ने तैयार किया है. भारत बायोटेक और आईसीएमआर की तरफ से वैक्सीन लॉन्चिंग संभव है.

गौरतलब है कि हाल ही में कोवैक्सीन को ह्यूमन ट्रायल की अनुमति मिली है. आईसीएमआर की ओर से जारी पत्र के अनुसार 7 जुलाई से ह्यूमन ट्रायल के लिए इनरोलमेंट शुरू हो जाएगा. इसके बाद अगर सभी ट्रायल सही हुए थे तो आशा है कि 15 अगस्त तक कोवैक्सीन को लांच किया जा सकता है. सबसे पहले भारत बायोटेक की वैक्सीन मार्केट में आ सकती है.

इस पत्र को आईसीएमआर और सभी स्टेकहोल्डर ने जारी किया है. उनका कहना है कि अगर ट्रायल हर चरण में सफल हुआ तो 15 अगस्त तक कोरोना की वैक्सीन कोवैक्सीन मार्केट में आ सकती है. आईसीएमआर की ओर से फिलहाल यह अनुमान लगाया गया है.

गौरतलब है कि बीते दिनों ही हैदराबाद की फार्मा कंपनी भारत बायोटेक ने कहा था कि उसे कोवैक्सीन के फेज-1 और फेज-2 के ह्यूमन ट्रायल के लिए डीसीजीआई से हरी झंडी भी मिल गई है. कंपनी ने यह भी कहा है कि ट्रायल का काम जुलाई के पहले हफ्ते में शुरू किया जाएगा. भारत बायोटेक का वैक्सीन बनाने में पुराना अनुभव है.

Share this
Translate »