Tuesday , April 23 2024
Breaking News

देश में पहली बार चौबीस घंटे में सामने आये कोरोना संक्रमण 24,805 नए मामले

Share this

नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस के संक्रमण की रफ्तार बहुत तेजी से बढ़ रही है. देश में पहली बार एक दिन में कोरोना के रिकार्ड 25 हजार के करीब नए केस सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 24,805 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 613 मरीजों की मौत हो गई है. पिछले 24 घंटे में सामने आए नए मामलों के बाद देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या अब 673,165 हो गई है. वहीं कोरोना से अब तक देश में 19,268 मरीजों मौत हो गई है.

स्वास्थ्य मंंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना के अब 2,44,814 एक्टिव केस हैं. कोरोना महामारी से अब तक 19,268 मरीजों की मौत हो गई है और 4,09,082 लोग ठीक हो चुके हैं. एक विदेशी लौट चुका है. कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा महाराष्ट्र प्रभावित दिख रहा है.

कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा महाराष्ट्र प्रभावित दिख रहा है. पिछले 24 घंटे की बात करें तो महाराष्ट्र में 7074 नए मामले सामने आए हैं जबकि दिल्ली में एक दिन में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 2505 है. तमिलनाडु में 4280, उत्तर प्रदेश में 757, पश्चिम बंगाल में 743, राजस्थान में 480 और पंजाब में 172 नए मामले सामने आए हैं. इन सबके बीच अच्छी बात ये ही है कोरोना संक्रमित मरीजों के ठीक होने के आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. देश में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 60.77 प्रतिशत हो गया है.

गुजरात में कोरोना संक्रमण का कहर थम नहीं रहा है. राज्य में कोविड-19 के एक दिन में सवाज़्धिक 712 नए मामले सामने आए. जिसके बाद राज्य में कुल मामले बढ़कर 35,398 हो गए. यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने दी. विभाग ने बताया कि वायरस से 21 और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 1,927 हो गई. राज्य में पहली बार एक दिन में कोविड-19 के 700 से अधिक नये मामले सामने आये हैं.

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण हालात दिन-प्रतिदिन बदतर होते जा रहे हैं. रोजाना संक्रमण के मामलों में नया रिकॉडज़् बन रहा है. इसी के तहत पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 7074 नए केस सामने आए. जबकि इस दौरान 295 लोगों की मौत हो गई. महाराष्ट्र में ऐसा पहली बार है जब एक दिन में 7 हजार से ज्यादा केस सामने आए हों. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,00,064 हो गई है. इस महामारी से राज्य में अभी तक 8671 लोग जान गंवा चुके हैं.

Share this
Translate »