कोलकाता. पश्चिम बंगाल में टीएमसी नेता कल्याण बनर्जी ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को लेकर विवादित बयान दिया है. बनर्जी ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की तुलना एक काला नागिन से कर दी. इसके साथ ही सीतारमण पर अर्थव्यवस्था को तबाह करने का आरोप लगाया है. उनके इस बयान के बाद से विवाद शुरू हो गया है.
कल (शनिवार 4 जुलाई) बांकुड़ा में टीएमसी नेता कल्याण बनर्जी ने कहा, काला नागिनी (विषैला सांप) के काटने से जिस तरह लोगों की मौत होती है उसी तरह निर्मला सीतारमण के कारण लोग मर रहे हैं. उसने अर्थव्यवस्था को नष्ट कर दिया है. उसे शर्म आनी चाहिए और अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. वह सबसे खराब वित्त मंत्री है. इसके साथ ही उन्होंने कहा, यह नरेंद्र मोदी 2019 से पहले यहां आए थे.
उन्होंने वादा किया था कि बेहतर भारत बनाएंगे. हां उन्होंने अपना वादा निभाया. जीडीपी ग्रोथ गिरकर 1 फीसदी हो गई है. नरेंद्र मोदी और उनकी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की जय हो. इस बयान के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव राहुल सिन्हा और बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राहुल सिन्हा ने कल्याण बनर्जी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है.