Monday , April 22 2024
Breaking News

हवा से भी फैल सकता है कोरोना वायरस, दो सौ से अधिक वैज्ञानिकों ने WHO को चेताया

Share this

नई दिल्ली. कोरोना वायरस के संक्रकण के प्रसार को लेकर 38 देशों के 239 वैज्ञानिकों ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. इस वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि कोरोना वायरस हवा से भी लोगों के बीच फैलता है. इन वैज्ञानिकों ने विश्व स्वास्थ्य संगठन को पत्र लिखकर इसके बारे में बताया है. वैज्ञानिकों ने अपने पत्र में कहा है कि वायरस हवा में मौजूद हैं, जिससे यह लोगों के बीच फैल सकता है.

बताया जा रहा है कि 38 देशों के 239 वैज्ञैानिकों ने पत्र में चेताया है कि हवा के कण के कारण भी लोग संक्रमित हो रहे हैं. वैज्ञानिकों ने कहा है कि कोरोना वायरस हवा में अधिक देर तक रह सकता है, ऐसे में संभावना है कि इससे लोग अधिक से अधिक संख्या में संक्रमित हो. साथ ही लोग सफर कर कर के एक दूसरे को भी संक्रमित कर दें.

कोरोना वायरस को लेकर 239 वैज्ञानिकों के इस दावे के बाद माना जा रहा है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन कोरोना वायरस को लेकर अपनी गाइडलाइन में बदलाव करे. अभी तक जो गाइडलाइन का आधार है उसके अनुसार कोरोना एक संक्रमिक से दूसरे में ही फैल सकता है. वहीं पत्र लिखने वाले एक वैज्ञानिक ने कहा कि हम इस दावे को लेकर 100 प्रतिशत आश्वस्त हैं.

Share this
Translate »