Monday , November 13 2023
Breaking News

बढ़ सकती है मास्क और सेनेटाइजर की कीमतें, आवश्यक वस्तु की सूची से हुये बाहर

Share this

नयी दिल्ली. देश में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच मास्क और सेनेटाइजर के दामों में इजाफा हो सकता है, क्योंकि केंद्र सरकार मास्क और सेनेटाइजर को आवश्यक वस्तु की श्रेणी से बाहर कर दिया है और अब ये दोनों वस्तुयें आवश्यक वस्तु की श्रेणी में नहीं रहेगी. जिसके बाद मास्क और सेनेटाइजर बनाने वाली कंपनी इसकी कीमत बढ़ाने के लिए स्वतंत्र हो गई है.

गौरतलब है कि कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए केंद्र सरकार ने मास्क और सेनेटाइजर की कीमत तय कर दी थी. सरकार ने इसके साथ ही मास्क और सेनेटाइजर को आवश्यक वस्तु की श्रेणी में रख दिया था. केंद्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री रामविलास पासवान ने ट्वीट कर कहा था कि मास्क और सेनेटाइजर की कालाबाजारी करने वालों पर सरकार सख्त कार्यवाही करेगी.

जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार द्वारा मास्क और सेनेटाइजर की कीमत मार्च में तय की गई थी, जिसके बाद पूरे देश में मास्क और सेनेटाइजर तय कीमत में बेचने का आदेश है. तय रेट के मुताबिक 100 एमएल सेनेटाइजर की कीमत वर्तमान में 50 रुपये जबकि थ्री लेयर मास्क की कीमत 15 रुपये रखा गया है.

Share this
Translate »