Monday , April 22 2024
Breaking News

कलेक्ट्रेट परिसर के दर्जनभर से ज्यादा कर्मचारी कोरोना पाजिटिव, डीएम कार्यालय और परिसर सील

Share this

पीलीभीत (उत्तर प्रदेश). यूपी के पीलीभीत जिला मुख्यालय कलेक्ट्रेट परिसर में अभी तक एक दर्जन से ज्यादा कर्मचारियों में कोरोना पॉजीटिव निकल चुका है, ये सभी या तो बाबू हैं या फोर्थ क्लास कर्मचारी, जिनका सरकारी काम से आना जाना विकास भवन, जिला पंचायत, जिला अधिकारी आवास और ऑफिस में रहता है, जिसके वजह से आज मंगलवार 21 जुलाई को कलेक्ट्रेट परिसर में भी कर्मचारियों को कोरोना पॉजीटिव निकला तो पूरा कलक्ट्रेट सील कर दिया गया. वहीं लगातार सभी सरकारी भवन सेनेटाइजर किये जा रहे है.

दो दर्जन से ज्यादा सरकारी कर्मचारियों में कोरोना पॉजीटिव निकलने से पीलीभित के सारे अधिकारी दहशत में आ गए हैं, जिसके चलते आज कलेक्ट्रेट परिसर को सील कर दिया गया, साथ ही कलेक्ट्रेट परिसर से जुड़े विकास भवन,जिला पंचायत, एसडीएम आफिस, सिटी मजिस्ट्रेट आफिस, आदि में ताले डाल दिये गए, वहीं परिसर में चारों तरफ 24 घण्टे के लिये बेरीकेटिंग कर दी गई है, जिला अधिकारी  वैभव श्रीवास्तव ने सभी अधिकारियों को अपने आवास में बुला लिया, जिला अधिकारी ने खुद अपना और एडीएम, सिटी मजिस्ट्रेट, तहसीलदार, सीओ सिटी सहित तमाम अधिकार व कर्मचारियों का  कोविड 19 मेडिकल बैन के जरिये जांच कराई, इस संबंध में अरुण सिंह सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया मेरे यहाँ दो लोगों को कोरोना पॉजीटिव निकला है, जिस वजह से 24 घण्टे के लिये सील कर दिया गया, सेनीटाइजर भी कराया जा रहा है, सभी लोग अपने घर चले गए.

दो दर्जन स्टाफ हो चुके हैं पॉजीटिव

कलक्ट्रेट परिसर में दो दिन के अंदर अब तक दो दर्जन बाबू और कर्मचारियों में कोरोना पॉजीटिव निकला है, इन सभी का जिला अधिकारी से लेकर लेखपाल तक सभी अधिकारियों से सरकारी काम के सिलसिले में मिलना जुलना था, जिसकी वजह से सभी अधिकारियों में दहशत बनी हुई है, सबसे पहले विकास भवन के बाबू , फोर्थ क्लास कर्मचारी व लेखपालों को मिला कर 6 लोगों में कोरोना पॉजिटिव निकला उसके बाद डिप्टी आरएमओ ऑफिस में एक कर्मचारी, सहित अब तक दो दर्जन से ज्यादा सरकारी कर्मचारी कोरोना से पीडि़त हो चुके हंै, इन सभी सरकारी ऑफिसों में नगर पालिका द्वारा सेनेटाइज किया जा रहा है.

Share this
Translate »