नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस का संक्रमण फैलता ही जा रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान कोरेाना संक्रमण के 47703 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1483156 पर पहुंच गई है. वहीं अब देश में कोरोना संक्रमण के 496988 एक्टिव मामले हो गये हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 24 घंटे के दौरान देशभर में कोरोना वायरस के संक्रमण से 654 लोगों की मौत हुई है और अब तक देश में 33425 लोगों की मौत हो चुकी है.
देश में पिछले 24 घंटे के दौरान देशभर में कोरोना वायरस से 31991 लोग पूरी तरह ठीक हुए हैं. अबतक देशभर में कुल मिलाकर 952743 लोग कोरोना वायरस से पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं. देश में कोरोना वायरस का रिकवरी रेट 63.92 प्रतिशत हो गया है.
वहीं देश में कोरोना संक्रमण की जांच में भी तेजी लायी जा रही है. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के अनुसार शनिवार को देश में 5.28 लाख से ज्यादा कोरोना टेस्ट हुए हैं जो एक दिन में अबतक हुए सबसे अधिक टेस्ट हैं. वहीं अब तक देश में कुल 1.73 करोड़ से ज्यादा टेस्ट हो चुके हैं.