नई दिल्ली. भारत के प्रधान न्यायाधीश शरद अरविंद बोबडे की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. सीजेआई बोबडे को अब जेड प्लस सिक्योरिटी देने का फैसला किया गया है. इससे पूर्व सीजेआई को जेड कैटेगिरी की सुरक्षा मिली हुई थी.
गृह मंत्रालय ने थ्रेट परसेप्शन और इंटेलिजेंस ब्यूरो की रिपोर्ट के आधार प्रधान न्यायाधीश की सुरक्षा को जेड कैटेगरी से जेड प्लस कैटेगरी में परिवर्तित किया है. जेड प्लस कैटेगरी के लोगों की सुरक्षा का जिम्मा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल करता है, जेड प्लस कैटेगरी की सुरक्षा देश के चुनिंदा लोगों को मिली हुई है.
गौरतलब है कि सीजेआई एसए बोबडे भारत के 47वें प्रधान न्यायाधीश हैं. बोबडे ने 18 नवंबर 2019 को अपने पद की शपथ ली थी. बोबडे से पहले रंजन गोगोई सीजेआई थे.
बतौर सुप्रीम कोर्ट न्यायाधीश एसए बोबडे कई महत्वपूर्णं मामलों की सुनवाई के लिए बनी पीठों का हिस्सा रहे हैं. बोबडे पिछले साल आए अयोध्या मामले की सुनवाई के लिए बनी सुप्रीम कोर्ट की बेंच का हिस्सा थे. इसके अलावा बोबडे आधार मामले पर सुनवाई के लिए बनी सुप्रीम कोर्ट की तीन जजों की बेंच का भी हिस्सा रहे हैं.