Saturday , April 20 2024
Breaking News

दिल्ली में खुलेंगे होटल, ट्रायल बेसिस पर फिर से लगेंगे साप्ताहिक बाजार, जिम रहेंगे बंद

Share this

नई दिल्ली. दिल्ली राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एसडीएमए) ने बुधवार को दिल्ली के होटलों को फिर से खोलने की अनुमति दे दी है. साप्ताहिक बाजारों को खोलने की अनुमति भी ट्रायल बेसिस पर दी गई है. हालांकि राष्ट्रीय राजधानी में जिम अभी भी बंद रहेंगे.

आम आदमी पार्टी के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार देश में अनलॉक 3.0 की शुरुआत से ही दिल्ली में होटल, जिम और साप्ताहिक बाजारों को फिर से खोलने की वकालत कर रही थी. इसके लिए दिल्ली सरकार ने दो बार उपराज्यपाल अनिल बैजल को प्रस्ताव भेजा था, जो कि एसडीएमए की अध्यक्षता करते हैं.

हालांकि, उपराज्यपाल का मानना था कि स्थानीय साप्ताहिक बाजारों और जिम को खोलने की छूट देने से कोरोना संक्रमण के मामलों में फिर से बढ़ोतरी हो सकती है, इसलिए एलजी ऑफिस ने राजधानी दिल्ली में मामलों में कमी होने के बाद भी केजरीवाल सरकार द्वारा भेजे गए प्रस्तावों को खारिज कर दिया.

अब एसडीएमए ने होटलों और साप्ताहिक बाजारों को खोलने की अनुमति दे दी है. बुधवार को लिए गए इस फैसले से राजधानी दिल्ली की होटल इंडस्ट्री में काम करने वाले लगभग 4 लाख लोगों को फायदा पहुंचेगा. हालांकि फिलहाल दिल्ली में जिम और योगा क्लासेज नहीं खुलेंगी. इनको खोलने को लेकर एसडीएमए की अगली बैठक में फैसला लिया जाएगा.

Share this
Translate »