पटना. बिहार के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गुप्तेश्वर पांडेय को स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (वीआरएस) मिल गई है. उनकी जगह अब एस. के. सिंघल को डीजीपी का चार्ज दिया गया है. बताया जा रहा है कि पांडेय एनडीए की तरफ से बिहार विधानसभा का चुनाव लड़ सकते हैं. उन्हें बक्सर से टिकट मिल सकता है. पांडेय राजनीति में प्रवेश करने का संकेत पहले भी दे चुके हैं.
पिछले दिनों उन्होंने बक्सर के JDU जिलाध्यक्ष के साथ बंद कमरे में घंटों मुलाक़ात की थी.
Disha News India Hindi News Portal