Sunday , April 21 2024
Breaking News

Covid वॉरियर्स के बच्चों के लिए MBBS में 5 सीटें होंगी रिजर्व- स्वास्थ्य मंत्री

Share this

नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस से अग्रिम पंक्ति पर लड़ रहे कोविड वारियर्स के लिए स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा है कि बैचलर ऑफ मेडिसिन एंड बैचलर ऑफ सर्जरी यानी MBBS में कोरोना वारियर्स के बच्चों के लिए पांच सीटें रिजर्व रहेंगी. सरकारी समाचार सेवा प्रसार भारती के अनुसार स्वास्थ्य मंत्री ने यह भी बताया कौन लोग कोविड वॉरियर्स के दायरे में आएंगे.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने यह घोषणा की है कि मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस सीटों में 5 सीट कोविड वॉरियर के बच्चों के लिए आरक्षित रहेंगी. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कोविड वॉरियर ‘वह हैं जो जमीन पर काम करने वाले आशा कार्यकर्ता और अस्पताल में काम करने वाले नर्स या डॉक्टर हैं. इनके बच्चों के लिए राष्ट्रीय कोटा में 5 सीट आरक्षित की गई हैं. मेरिट के आधार पर उनका नामांकन किया जाएगा.’

स्वास्थ्य मंत्रालय ने केंद्रीय पूल एमबीबीएस / बीडीएस सीटों के तहत 2020-21 के लिए ‘वार्ड ऑफ Covid वॉरियर्स के उम्मीदवारों के चयन और नामांकन के लिए नई श्रेणी को मंजूरी दी. स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि यह उन सभी COVID योद्धाओं के प्रति हमारी प्रतिबद्धता है जिन्होंने निःस्वार्थ भाव से देश की सेवा की.’

बताया गया कि शैक्षणिक वर्ष 2020-21 के लिए इस श्रेणी के लिए पांच केंद्रीय पूल एमबीबीएस सीटें आरक्षित की गई हैं. केंद्रीय मंत्री ने फिक्की लेडीज ऑर्गनाइजेशन के एक कार्यक्रम के दौरान यह ऐलान किया.

Share this
Translate »