Sunday , November 12 2023
Breaking News

रिकार्ड ऊंचाई पर पहुंचा देश का विदेशी मुद्रा भंडार, हुई 2.563 अरब डॉलर की वृद्धि

Share this

नई दिल्ली. पिछले सप्ताह 77.8 करोड़ डॉलर की गिरावट के बाद देश के विदेशी मुद्रा भंडार में एक बार फिर बड़ा उछाल आया है. भारतीय रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार 18 दिसंबर को खत्म सप्ताह के दौरान विदेशी मुद्रा भंडार 2.563 अरब डॉलर बढ़कर 581.131 अरब डॉलर की नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया.

इससे पहले 11 दिसंबर को खत्म सप्ताह के दौरान विदेशी मुद्रा भंडार में 77.8 करोड़ डॉलर की गिरावट आई थी. इस गिरावट के बाद पिछले सप्ताह यह 578.568 अरब डॉलर रह गया था. इस वर्ष पांच जून को खत्म सप्ताह के दौरान देश के विदेशी मुद्रा भंडार ने पहली बार 500 अरब डॉलर और 9 अक्टूबर को खत्म सप्ताह के दौरान 550 अरब डॉलर का आंकड़ा पार किया था.

आरबीआई के अनुसार चार दिसंबर को खत्म सप्ताह के दौरान विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियों में बढ़ोतरी हुई, जिसका असर विदेशी मुद्रा भंडार के आंकड़ों पर देखा गया. समीक्षाधीन सप्ताह में विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां 1.382 अरब डॉलर चढ़कर 537.727 अरब डॉलर पर पहुंच गई.

एफसीए में अमेरिकी डॉलर को छोड़ यूरो, पाउंड व अन्य मुद्राओं को शामिल किया जाता है. इसकी गणना भी डॉलर के मूल्य में ही होती है. समीक्षाधीन सप्ताह के आखिर में देश के स्वर्ण भंडार का मूल्य 1.008 अरब डॉलर बढ़कर 37.020 अरब डॉलर पर जा पहुंचा.

भारतीय रिजर्व बैंक के साप्ताहिक आंकड़ों के अनुसार समीक्षावधि में देश को अंतरराष्ट्रीय मु्द्रा कोष में मिला विशेष आहरण अधिकार 1.2 करोड़ डॉलर की बढ़त के साथ 1.515 अरब डॉलर और आईएमएफ के पास जमा मुद्रा भंडार भी 16 करोड़ डॉलर बढ़कर 4.870 अरब डॉलर हो गया. 

Share this
Translate »