Sunday , November 12 2023
Breaking News

देश में फिर भयभीत करने लगा कोरोना, एक्टिव केस का आंकड़ा 2 लाख पार, इन 7 राज्यों में बढ़ा खतरा

Share this

नई दिल्ली. भारत में शनिवार को कोरोना वायरस के कुल मामले 11.33 करोड़ का आंकड़ा पार कर गए. इसमें से संक्रमण के 87.22 प्रतिशत नए मामले देश के सात राज्यों से हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस बात की जानकारी दी. देश में 19 जनवरी के बाद पहली बार 20 हजार से ज्यादा संक्रमण के केस सामने आए हैं. देश में शनिवार को 24,882 नए मामले सामने आए हैं. वहीं देश में कुल मामलों के 1.78 प्रतिशत एक्टिव केस हैं. महाराष्ट्र में देश के कुल 63.57 प्रतिशत एक्टिव मामले हैं.

बता दें, हाल में ही देश में कोविड-19 मामलों में बड़ा उछाल दर्ज किया जा रहा है. वहीं पिछले 24 घंटे में 140 लोगों की मौत हुई. देश के 5 राज्यों में 81.43 प्रतिशत मौतें दर्ज की गई हैं. जहां महाराष्ट्र में 56 लोगों की मौत हुई तो वहीं पंजाब में 34 लोगों की जान गई. वहीं केरल में बीते एक दिन में 14 लोगों की मौत दर्ज की गई. भारत में शनिवार को कोविड-19 के 24,882 नए मामले सामने आए. यह एक दिन में इस साल मरीजों की सर्वाधिक संख्या है. इसके साथ ही देश में अबतक कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 1,13,33,728 हो गई है.

83 दिन में सबसे अधिक मामले

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक नए मामलों की संख्या गत 83 दिन में सबसे अधिक है. इससे पहले 20 दिसंबर को 26,624 लोगों के 24 घंटे में संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी. मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह आठ बजे अद्यतन किए गए आंकड़ों के मुताबिक गत 24 घंटे में 140 कोविड-19 मरीजों की मौत हुई है जिन्हें मिलाकर अबतक देश में इस महामारी से 1,58,446 लोगों की जान जा चुकी है.

आंकड़ों के मुताबिक देश में इस समय 2,02,022 मरीज उपचाराधीन हैं जो कुल संक्रमितों का 1.74 प्रतिशत है. वहीं, नए मामलों में बढ़ोतरी की वजह से मरीजों के ठीक होने की दर में भी गिरावट आई है और यह 96.82 प्रतिशत पर पहुंच गई है. मंत्रालय के मुताबिक देश में कोविड-19 से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 1,09,73,260 हो गई है . वहीं, संक्रमितों में मृत्युदर 1.40 प्रतिशत है.

देश में पिछले साल सात अगस्त में संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी. वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवम्बर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ के पार चले गए थे. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, देश में अभी तक 22,58,39,273 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है. इनमें से 8,40,645 नमूनों की जांच शुक्रवार को की गई थी.

Share this
Translate »