Saturday , May 31 2025
Breaking News

बीजेपी ने बंगाल चुनाव का घोषणा पत्र जारी किया, अमित शाह ने जनता से किए कई वादे

Share this

कोलकाता/नई दिल्ली. पश्चिम बंगाल चुनाव जीतने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने आज अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज कोलकाता में पार्टी का घोषणापत्र जारी किया है. इसे संकल्प पत्र का नाम दिया गया है. इस दौरान बंगाल बीजेपी के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय और प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे.

केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा नेता अमित शाह कोलकाता में पार्टी कार्यालय से घोषणापत्र जारी करते हुए कहा कि घोषणापत्र की जगह हमने संकल्प पत्र नाम देना उचित समझा है, क्योंकि ये एक संकल्प है कि हम आगे कैसे सोनार बांग्ला बनाएंगे. पश्चिम बंगाल की जनता की अपेक्षाओं को कैसे पूरा करेंगे.

आपको बता दें कि इससे पहले आज बंगाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रैली को संबोधित किया और बीजेपी प्रत्याशियों के पक्ष में वोट देने की लोगों से अपील की. इस दौरान बीजेपी के दोनों ही नेताओं ने सोनार बांग्ला के पार्टी के नारे को दोहराया.

Share this
Translate »