नई दिल्ली. देश के अधिकांश राज्यों में मानसून सक्रिय हो चुका है। इस सप्ताह उत्तर और उत्तर पश्चिम भारत में बारिश का दौर फिलहाल जारी रहेगा. पिछले सप्ताह के अंत में बंगाल की खाड़ी से पूर्वी हवाएं इस क्षेत्र में प्रवेश कर चुकी हैं.
इसके कारण कुछ दिन और उत्तर पश्चिम भारत के कई हिस्सों में हल्की बारिश होती रहेगी. मौसम विभाग के अनुसार आगामी पांच दिनों के दौरान उत्तराखंड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भारी से बहुत बारिश होने की संभावना है.
मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के लिए पहले ही येलो अलर्ट जारी किया है. 17 जुलाई तक हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में खराब मौसम के बढ़ने की संभावना है. इन जगहों पर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और राजस्थान सहित उत्तर और उत्तर पश्चिम भारत के अन्य स्थानों पर येलो अलर्ट जारी है.